Search

सीयूजे में 'भविष्य के लिए तैयार प्रबंधक' विषय पर प्रेरक व्याख्यान

Ranchi : केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड (सीयूजे) के व्यवसाय प्रशासन विभाग द्वारा एमबीए छात्रों के लिए नेतृत्व विकास श्रृंखला के अंतर्गत एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया. इस अवसर पर लॉयड बिजनेस स्कूल, ग्रेटर नोएडा की प्रतिष्ठित शिक्षाविद एवं प्रबंधन विचारक डॉ ऋतुपर्णा गौर ने “भविष्य के लिए तैयार प्रबंधक (Future-Ready Manager)” विषय पर विद्यार्थियों को संबोधित किया.

 

डॉ गौर ने अपने व्याख्यान में तेजी से बदलती वैश्विक अर्थव्यवस्था और तकनीकी परिदृश्य में प्रबंधकों की नई भूमिकाओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि आने वाले समय के सफल प्रबंधकों के लिए अनुकूलनशीलता (Adaptability), भावनात्मक बुद्धिमत्ता (Emotional Intelligence), रणनीतिक सोच (Strategic Thinking) और तकनीकी दक्षता (Technological Fluency) जैसी क्षमताएं अनिवार्य होंगी.

 

सत्र के दौरान डॉ. गौर ने छात्रों के साथ इंटरैक्टिव चर्चाएं कीं, वास्तविक उद्योग-आधारित केस स्टडी साझा किए, और प्रश्नोत्तर सत्र में छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान किया. इस अवसर पर छात्रों ने उद्योग जगत की अपेक्षाओं, भविष्य की नेतृत्व क्षमताओं और प्रबंधन के नवाचारपूर्ण दृष्टिकोणों को गहराई से समझा.

 

कार्यक्रम में प्रो भगवान सिंह एवं डॉ प्रज्ञान पुष्पांजलि ने अतिथि वक्ता का अभिनंदन किया, वहीं विभागाध्यक्ष एवं डीन डॉ बटेश्वर सिंह ने स्वागत भाषण दिया. सत्र में डॉ नागपवन सहित विभिन्न विभागों के संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे.

 

सत्र के अंत में संकाय, शोधार्थियों और छात्रों ने डॉ. गौर के विचारों की सराहना करते हुए कहा कि यह संवाद सीयूजे की उद्योग-उन्मुख शिक्षा को और सशक्त बनाने वाला कदम है.

 

विश्वविद्यालय ने इस आयोजन के माध्यम से अपने एमबीए विद्यार्थियों को आत्मविश्वास, नवाचार और नेतृत्व कौशल से संपन्न भविष्य के प्रबंधक के रूप में तैयार करने की अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूती दी है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp