Hazaribag : गुडफ्राइडे के मौके पर पुण्य बृहस्पतिवार को बिशप आनंद जोजो के नेतृत्व में पल्ली पुरोहितों ने मिस्सा पूजा कराई. इसमें फादर अंटोनी, फादर रेमंड, फादर विजय, फादर प्रदीप, फादर मनोज तिर्की, फादर टॉमी, फादर सैजू, फादर पीटर पॉल, फादर अब्राहम सहित 30 पुरोहित शामिल थे. इस अवसर पर काफी संख्या में कैथोलिक विश्वासी प्रभु के रूपांतर महागिरजाघर में उपस्थित थे.
मिस्सा पूजा के दौरान धर्मविधि के अनुसार, बिशप आनंद जोजो ने 12 लोगों के पांव पखारे, जैसा कि प्रभु यीशु ने अपने बारह चेलों के पैर धोये थे. बिशप आनंद ने अपने संदेश में कहा कि ईश्वर पुत्र ईसा मसीह ने अपना सर्वोत्तम प्यार मानव जाति को दिया. अपने आप को सूली पर चढ़ा दिया. यही हमारे उद्धार का कारण बना. जैसा मैंने तुम्हें प्यार किया, वैसे ही तुम भी एक-दूसरे को प्यार करो, यही सीख दिया.
इसे हमलोगों को अपने जीवन में पालन करना चाहिए.आज की मिस्सा पूजा के गीत संचालन का जिम्मा नूतननगर के कैथोलिक विश्वासियों को दिया गया था. देर रात्रि महागिरजाघर में आराधना की गई. मिस्सा पूजा को सफल बनाने में फरदीनन्द लकड़ा, विलियम बाड़ा, सुशील लकड़ा कैथोलिक सभा, महिला संघ और युवा संघ ने सहयोग दिया. गुड फ्राइडे पर कैथोलिक आश्रम में शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- जवाहर घाटी सड़क हादसा : एक साथ उठी परिवार के तीन लोगों की अर्थी, रो पड़ा पूरा गांव