Ranchi : बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा अपने 35वें दीक्षांत समारोह का आयोजन आगामी 15 अक्टूबर को पूरे पारंपरिक और भव्य स्वरूप में करने जा रहा है. इस अवसर पर 2589 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी, जिनमें 16 स्वर्ण पदक विजेता भी शामिल हैं.
इस कार्यक्रम की जानकारी मृणाल पाठक, डॉ संदीप दत्ता और डॉ रितेश कुमार सिंह ने एक प्रेस वार्ता के माध्यम से साझा की. उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह दो सत्रों में संपन्न होगा जिसका पहला सत्र सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक चलेगा. पहले सत्र में स्वर्ण पदक विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम के संचालक डॉ सुदीप राज (रजिस्ट्रार) होंगे.
इस बार के दीक्षांत समारोह की विशेष बात यह है कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष डॉ वी नारायणन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. वह नवस्नातकों को उत्कृष्टता, निष्ठा और उद्देश्यपूर्ण नेतृत्व के लिए प्रेरित करेंगे.
कार्यक्रम के दौरान बीआईटी मेसरा के कुलपति प्रो इंद्रनील मन्ना संस्थान की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे जिसमें अनुसंधान, उद्योग सहयोग और वैश्विक साझेदारियों की प्रमुख उपलब्धियों को साझा किया जाएगा.
कार्यक्रम में संस्थान के कुलाधिपति और सीके बिरला समूह के अध्यक्ष सीके बिरला भी उपस्थित रहेंगे और छात्रों को समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित करेंगे.
दीक्षांत समारोह में स्नातक, स्नातकोत्तर, डॉक्टरेट और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के छात्रों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी. वस्त्र संहिता के अनुसार पुरुष छात्रों को कुर्ता-पायजामाऔर महिला छात्रों को सफेद कुर्ती-पायजामा, साड़ी पहनने की अनुमति होगी.
सभी छात्रों को ‘उत्तरीय’ (Stole) प्रदान किए जाएंगे—पीएचडी के लिए नीला, पीजी के लिए हरा, यूजी के लिए मैरून और डिप्लोमा के लिए लाल रंग का उत्तरीय निर्धारित किया गया है. दीक्षांत समारोह का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया जाएगा.
Leave a Comment