Ramgarh : रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र के बड़कीपोना स्थित रत्न गढ़ा तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान छोटकीलारी निवासी संतु नायक के पुत्र अशेश्वर नायक (32 वर्ष) के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार, अशेश्वर नायक रविवार देर शाम अपने खेतों की ओर गया था. इसी दौरान पैर फिसलने से वह तालाब में जा गिरा. जब काफी देर तक वह नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. लेकिन कहीं पता नहीं चला. रात हो जाने के कारण परिजन घर लौट गए.
परिजन सोमवार की सुबह उसे ढूंढने के लिए फिर निकले. इसी दौरान तालाब के समीप उसका चप्पल दिखा. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से तालाब में खोजबीन शुरू की गई और उसका शव तालाब से बाहर निकाला गया. ग्रामीणों की सूचना पर रजरप्पा थाना के एएसआई संजय सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ भेज दिया.
ग्रामीणों ने बताया कि अशेश्वर नायक अपने घर का अकेला कमाऊ सदस्य था. वह मजदूरी कर किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करता था. घर में पत्नी के अलावा उसके दो बच्चे हैं. मुखिया अरविंद सिंह व आजसू नेता दिवाकर नायक ने जिला प्रशासन से परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment