Ranchi : बिहार-झारखंड एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (BJANA) ने अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्वर्ण जयंती समारोह के तहत झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार का सम्मान किया.
इस अवसर पर बीजेएएनए की ओर से डॉ गीता गुप्ता ने राज्यपाल से भेंट कर उन्हें संगठन की ओर से सम्मानित किया. राज्यपाल ने बीजेएएनए के 50 वर्षों की सामाजिक सेवा, प्रवासी भारतीय समुदाय को एकजुट करने तथा सांस्कृतिक धरोहर को बनाए रखने के कार्यों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की.
राज्यपाल ने कहा कि बीजेएएनए ने ना सिर्फ अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों को एक मंच दिया है बल्कि भारत विशेषकर बिहार और झारखंड के प्रति अपनी सामाजिक जिम्मेदारी भी निभाई है. चाहे पारंपरिक त्योहारों का उत्सव हो या फिर चिकित्सा सेवाओं के माध्यम से ग्रामीण भारत की सेवा – संगठन की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही है.
उन्होंने विशेष रूप से PRAN-BJANA चैरिटेबल हेल्थ क्लीनिक का उल्लेख करते हुए इसे एक अनुकरणीय पहल बताया जो भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की दिशा में प्रभावशाली योगदान दे रहा है. इस अवसर पर झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो भी उपस्थित रहे जिनकी उपस्थिति ने इस मुलाकात को और भी खास बना दिया.
बीजेएएनए : 50 वर्षों का एक समर्पित सफर
1974 में स्थापित बिहार-झारखंड एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (BJANA) एक गैर-लाभकारी संस्था है जो अमेरिका में रह रहे बिहार-झारखंड मूल के लोगों को सामाजिक, सांस्कृतिक और परोपकारी कार्यों के जरिए जोड़ने का कार्य करती है. यह संस्था न सिर्फ प्रवासी समुदाय को एकजुट करती है बल्कि भारत और अमेरिका दोनों में सेवा और संस्कृति-संरक्षण के कार्य करती रही है.
Leave a Comment