Ranchi : रोटरेक्ट क्लब ऑफ राइजिंग रांची ने रविवार को पूरे उत्साह और भव्यता के साथ अपनी दूसरी इंस्टॉलेशन सेरेमनी आरंभ 2.0 आयोजित की. इस अवसर पर रोटरेक्टर दीक्षा राय को क्लब का प्रेसिडेंट और रोटरेक्टर शिवांश कुमार को सेक्रेटरी पद की जिम्मेदारी सौंपी गई. नई टीम ने समाज सेवा, मित्रता और सामूहिक विकास की दिशा में पूरे जोश से कार्य करने का संकल्प लिया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटेरियन हरमिंदर सिंह ने सदस्यों को सेवा के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि रोटरेक्ट क्लब युवाओं की शक्ति को सकारात्मक दिशा देने का एक सशक्त मंच है. इस मौके पर रोटरी प्रेसिडेंट रोटेरियन अमित अग्रवाल और रोटरी सेक्रेटरी रोटेरियन भावना तनेजा. ने भी क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए नए नेतृत्व को शुभकामनाएं दीं.
समारोह में जोन-3 के कई रोटरेक्ट क्लबों RAC यूनाइटेड, RAC सेंट जेवियर्स कॉलेज और RAC जेनीआ के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे. उनकी भागीदारी ने भाईचारे और एकजुटता के माहौल को और मजबूत किया.
शाम प्रेरक भाषणों, आत्मीय मुलाकातों और समाज सेवा के नए संकल्पों से सराबोर रही. आरंभ 2.0 केवल पदस्थापन समारोह नहीं, बल्कि उज्ज्वल भविष्य के साझा सपनों का उत्सव साबित हुआ.
Leave a Comment