Ranchi : फेडरेशन ऑफ झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पैतृक आवास नेमरा पहुंचा. वहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री और दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी.
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर गुरुजी के निधन पर संवेदना व्यक्त की और कहा कि प्रदेश के व्यापारी और उद्योगपति उनके योगदान को हमेशा याद रखेंगे. चैम्बर महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि गुरुजी का जीवन समाज और राज्य के विकास के लिए प्रेरणा है.
प्रतिनिधिमंडल में आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव विकास विजयवर्गीय, कार्यकारिणी सदस्य रोहित पोद्दार, अमित शर्मा और पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा शामिल थे. जानकारी प्रवक्ता सुनील सरावगी ने दी.
Leave a Comment