Search

सेना में फर्जी भर्ती कराने वाला पूर्व सैनिक भुवनेश्वर में गिरफ्तार

लखनऊ मिलिट्री इंटेलिजेंस की सूचना पर कार्रवाई


Ranchi : लखनऊ की सैन्य खुफिया इकाई (मिलिट्री इंटेलिजेंस) से मिली जानकारी के आधार पर भुवनेश्वर पुलिस ने एक पूर्व सैनिक को गिरफ्तार किया है. इस पर सेना में फर्जी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये ठगने का आरोप है. आरोपी की पहचान संतोष सेठी के रूप में हुई है, जो एक सेवानिवृत्त जवान है. शिकायतकर्ता संतोष कुमार स्वैन को नौकरी की तलाश थी.

 

एक महिला के माध्यम से वह आरोपी संतोष सेठी के संपर्क में आया. सेठी ने उसे भुवनेश्वर में नौकरी दिलाने का वादा किया. धोखाधड़ी की मंशा से, सेठी ने स्वैन को बताया कि सेना की 120 बटालियन में एक पद खाली है. उसने नौकरी के बदले पैसों की मांग की. तय योजना के अनुसार, संतोष स्वैन अपने भाई सुधीर कुमार स्वैन के साथ 120 बटालियन के परिसर में सेठी से मिला.

 

पैसे और दस्तावेज देने के बाद हुआ धोखा 

 

मुलाकात के बाद, शिकायतकर्ता ने सेठी को अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, मैट्रिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और चार पासपोर्ट आकार के फोटो दिए. इसके अलावा, उसने सेठी के भाई द्वारा दिए गए क्यूआर कोड के माध्यम से पांच हजार की राशि भी भेजी.
दस्तावेज और पैसे लेने के बाद, सेठी 120 बटालियन परिसर के अंदर गया. कुछ देर बाद बाहर आकर उसने दावा किया कि दस्तावेजों का सत्यापन हो गया है. उसने जल्द ही वर्दी, पहचान पत्र और नियुक्ति पत्र देने का वादा किया. बाद में, सेठी ने दो हजार और मांगे, जो शिकायतकर्ता ने दे दिए. 

 

शिकायत और गिरफ्तारी

 

कुछ समय बाद जब शिकायतकर्ता ने सेठी से संपर्क करने की कोशिश की, तो उसे पता चला कि सेठी ने उसका और उसके पिता का नंबर ब्लॉक कर दिया है. काफी दिनों बाद, 12 अगस्त को संतोष स्वैन ने आरोपी को आचार्य विहार के पास देखा और अपने पैसे वापस मांगे. इस पर आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौज की, मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी.

 

 इसके बाद, शिकायतकर्ता की लिखित शिकायत और लखनऊ सैन्य खुफिया विभाग से मिली विशेष जानकारी के आधार पर, भुवनेश्वर के शहीदनगर थाना में मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने आरोपी पूर्व सैनिक संतोष कुमार सेठी को गिरफ्तार कर लिया और बुधवार को उसे अदालत में पेश किया.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp