Search

भाजपा ने जेएमएम पर लगाया संवैधानिक प्रक्रिया के विरोध का आरोप

Ranchi : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) पर आरोप लगाया है. कहा कि वे 130वें संविधान संशोधन विधेयक का विरोध करके संवैधानिक प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं. यह विधेयक संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को भेजा गया है, जो पूरी तरह से संवैधानिक प्रक्रिया का पालन करता है.

 

संवैधानिक प्रक्रिया का पालन

 

अजय साह ने कहा कि यह विधेयक संवैधानिक नैतिकता के आधार पर बनाया गया है, जो संविधान निर्माताओं की सोच और दृष्टि के अनुरूप है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने इस विधेयक के अंतर्गत प्रधानमंत्री के पद को भी कानून के दायरे में लाकर एक ऐतिहासिक उदाहरण प्रस्तुत किया है.

 

विपक्ष पर आरोप

 

अजय साह ने आरोप लगाया कि जिन नेताओं को अपने काले कारनामों के उजागर होने और सजा मिलने का डर है, वही इस कानून का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी समेत वे सभी दल, जिन्होंने कभी ऐसे ही संशोधन का समर्थन किया था, आज इस पारदर्शी और जवाबदेह व्यवस्था के खिलाफ एकजुट होकर खड़े हैं.

 

भाजपा की प्रतिबद्धता

 

अजय साह ने दोहराया कि भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संवैधानिक मूल्यों को सुदृढ़ करने, शासन में पारदर्शिता लाने और भ्रष्टाचार-मुक्त भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि भाजपा इस विधेयक के समर्थन में है और इसके पारित होने से देश में एक स्वच्छ और जवाबदेह लोकतंत्र की स्थापना होगी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp