Search

झामुमो की मांग: शिबू सोरेन को भारत रत्न देने का प्रस्ताव पारित करें विधानसभा

Ranchi : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने कहा है कि झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में सत्ताधारी दल को शिबू सोरेन को भारत रत्न देने का प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजना चाहिए. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन का जीवन त्याग, संघर्ष और सेवा का अनुपम प्रतीक है और उन्हें भारत रत्न देने से झारखंड और पूरे देश के लोकतांत्रिक और सामाजिक मूल्यों को गौरवान्वित किया जा सकेगा.

 

शिबू सोरेन के योगदान

 

विनोद कुमार पांडेय ने शिबू सोरेन के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने नशाखोरी और महाजनी प्रथा के खिलाफ जनांदोलन छेड़ा, आदिवासी समाज को शिक्षा व सामाजिक चेतना से जोड़ा और झारखंड अलग राज्य निर्माण के आंदोलन को निर्णायक मुकाम तक पहुंचाया. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन एक सर्वमान्य नेता और सामाजिक न्याय के योद्धा थे.

 

विधानसभा में प्रस्ताव पारित करने की मांग

 

विनोद कुमार पांडेय ने सत्ताधारी दल से आग्रह किया है कि शिबू सोरेन को भारत रत्न देने का प्रस्ताव प्राथमिकता से विधानसभा में लाए और पारित कराए. उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ झारखंड बल्कि पूरे देश के लोकतांत्रिक और सामाजिक मूल्यों को गौरवान्वित किया जा सकेगा.

 

केंद्र सरकार से अपील

 

विनोद कुमार पांडेय ने केंद्र सरकार से भी अपील की है कि शिबू सोरेन के अद्वितीय योगदान को देखते हुए उन्हें भारत रत्न देने का ऐलान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा के सांसद और विधायक भी इस मुद्दे पर आगे आकर शिबू सोरेन को भारत रत्न दिलाने में मदद कर सकते हैं. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp