Ranchi : दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू हो चुकी है. पूजा पंडाल को भव्य रूप दी जा रही है. बांस, बली, पटरी को रस्सी से बांधकर बड़ा आकार दी जा रही है. मोरहाबादी में बनने वाली पूजा पंडाल में 11 लाख रूपये की बजट से पंडाल तैयार की जाएगी. इसको लेकर गीतांजली क्लब दुर्गापूजा समिति ने पूरी तैयारी कर ली है.
तीन सिर वाले गजराज श्रद्धालुओं को देंगे आशीर्वाद
30 फीट चौड़ाई और 50 मीटर लंबाई वाला दुर्गा पूजा पंडाल बनाया जाएगा. इस बार तीन सिर वाले गजराज श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हुए दिखाई देंगे. जो भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करेगा. पंडाल के अंदर में मं दुर्गा के स्वरूप को प्रतिमाए, कार्तिकेय और गणेश की प्रतिमाएं स्थापित किए जायेंगे.
मोरहाबादी में 1977 से शुरू हुआ दुर्गा पूजा महोत्सव
गीतांजली क्लब दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि 1977 से मोरहाबादी में दुर्गा पूजा महोत्सव मनाते आ रहे है. पूजा पंडाल को पारंपरिक और प्राकृतिक सामग्रियों का उपयोग किया जाएगा. पंडाल में मां दुर्गा के दिव्य रूप का चित्रण किया है. इसके साथ ही, पंडाल की सजावट रचनात्मक ढंग से किया जाएगा. पूजा महोत्सव के माध्यम से स्थानीय कलाकारों और हस्तकला को भी प्रोत्साहित करने का काम कर रहे है.
Leave a Comment