Search

भाजपा का आरोप, राष्ट्र विरोधी बयान दे रहे हैं झामुमो प्रवक्ता

  Ranchi : भाजपा प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह ने झामुमो महासचिव प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. मनोज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा पर झामुमो का बयान न केवल असंवैधानिक और अमर्यादित है, बल्कि राष्ट्र विरोधी भी है.

 

उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री विदेश जाते हैं, तो वे पूरे राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.  कई देशों ने उन्हें अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया है, जिससे देश का सम्मान बढ़ रहा है.

 

झामुमो की छोटी मानसिकता

 

मनोज सिंह ने कहा कि झामुमो इतनी छोटी मानसिकता से ग्रसित है कि उसे इसमें गर्व महसूस नहीं होता. जबकि मोदी जी के नेतृत्व में भारत अब कंज्यूमर नेशन नहीं बल्कि स्ट्रांग नेशन बन गया है, जो दुश्मन के घर में घुसकर मारने की क्षमता रखता है.  भारत अब विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है.

 

 झामुमो अपनी नासमझी को कर रहा उजागर

 

मनोज सिंह ने कहा कि झामुमो जनगणना के संबंध में अपनी नासमझी को उजागर कर रहा है. सरकारी कार्य अब डिजिटल हो रहे हैं और बैंकों के लेनदेन से लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ तेजी से भ्रष्ट्राचार मुक्त तरीके से धरातल पर उतर रहा है.  

 

झामुमो की बौखलाहट सामने आने लगी है, क्योंकि उन्हें पता है कि जनगणना से उनके राजनीतिक झूठ उजागर होंगे और स्पष्ट आंकड़े जनता के सामने आयेंगे.

 

पॉपुलेशन हैकिंग पर झामुमो का दोहरा चरित्र

 

मनोज सिंह ने कहा कि पॉपुलेशन हैकिंग का काम कांग्रेस और झामुमो सहित इंडी गठबंधन वाले लोग करते आ रहे हैं, जिसका माध्यम है तुष्टीकरण.  जबकि डिजिटल तरीके से पॉपुलेशन हैकिंग नहीं होती है.  झामुमो अपने भविष्य की चिंता से ग्रसित है, क्योंकि उन्हें पता है कि अब उनकी कलई खुल जायेगी.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp