Search

जनता दरबार में डीसी का एक्शन मोड, लोगों ने कहा – थैंक यू सर

Ranchi: रांची डीसी मंजूनाथ भजन्त्री के जनता दरबार में आज फिर कई लोगों की परेशानियों का हल निकला. करमटोली के रामेश्वर यादव तो भावुक होकर बोले – थैंक यू डीसी सर, अब मेरी ज़मीन कोई नहीं हड़प सकेगा. दरअसल रामेश्वर 2020 से म्यूटेशन के लिए चक्कर काट रहे थे, पर कोई सुनवाई नहीं हो रही थी. उल्टा भू-माफिया उनकी जमीन किसी और को बेचने की तैयारी में थे. जब रामेश्वर जनता दरबार में पहुंचे, तो डीसी ने तुरंत अधिकारी को कार्रवाई का आदेश दिया और अब उनकी जमीन सुरक्षित हो गई.

 

कांके में भी मिलीभगत से ज़मीन कब्जाने की कोशिश, डीसी ने सख्त आदेश दिए


एक दूसरा मामला कांके से आया, जहां एक शख्स ने शिकायत की कि कुछ लोग मिलकर उसके नाम से फर्जी दस्तावेज बनाकर ज़मीन हड़पने की कोशिश कर रहे हैं. शिकायत मिलते ही डीसी ने अफसर को तुरंत जांच करने और ज़रूरी कदम उठाने को कहा.

 

शहर अंचल के कर्मचारी को फटकार


रंजीत मोहन नाम के युवक ने बताया कि उसने म्यूटेशन के लिए मार्च में आवेदन दिया था, लेकिन फाइल अटकी हुई है. इस पर डीसी भजन्त्री ने कर्मचारी को शो-कॉज थमा दिया और कहा कि अब एक हफ्ते में काम पूरा करो, नहीं तो बड़ी कार्रवाई होगी.

 

डीसी ने तुरंत कन्यादान योजना का फायदा दिलवाया


रामवृक्ष उरांव अपनी बेटी की शादी के लिए मदद मांगने पहुंचे थे. डीसी ने वहीं से समाज कल्याण अधिकारी को फोन कर योजना का लाभ दिलाने का आदेश दिया.
वहीं एक पिता अपने बेटे की सड़क हादसे में मौत के बाद मुआवजे की मांग लेकर पहुंचे. डीसी ने तुरंत परिवहन पदाधिकारी को जनता दरबार में बुलाया और जरूरी निर्देश दिए.

 

ग्राम प्रधानों को नहीं मिल रही थी एक साल से राशि


अनगड़ा के ग्राम प्रधानों ने बताया कि उन्हें पिछले एक साल से कोई भुगतान नहीं मिला है. डीसी ने खजाने के अफसर को बुलाया, जिसने बताया कि IFSC कोड गलत होने की वजह से पैसा अटका है. अब कोड ठीक कर भुगतान का रास्ता साफ किया जा रहा है.

 

नशे के खिलाफ भी संदेश – अबुआ साथी पर करो शिकायत


डीसी भजन्त्री ने जनता दरबार के दौरान लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया. उन्होंने कहा कि अगर कहीं नशा बिकता देखो, तो अबुआ साथी एप पर रिपोर्ट करो, नाम गुप्त रहेगा.
हर बार की तरह इस बार भी जनता दरबार में काफी भीड़ रही. शहर और गांवों से लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे. डीसी ने सबकी बातें सुनीं और फौरन संबंधित विभागों को कार्रवाई के निर्देश दिए.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp