Ranchi: चाईबासा में बीती रात NH-220 पर हुए लाठीचार्ज को लेकर भाजपा ने हेमंत सरकार पर बर्बर और जनविरोधी कार्रवाई का आरोप लगाया है. पार्टी ने आज प्रदेश के सभी जिलों में राज्य सरकार का पुतला दहन किया और कल 29 अक्टूबर को पश्चिम सिंहभूम (चाईबासा) एवं सरायकेला-खरसावां जिले में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है. बंद सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा, जिसमें आवश्यक सेवाओं को बाधित नहीं किया जाएगा.
भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष व सांसद आदित्य साहू ने रांची में प्रेसवार्ता कर कहा कि शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन जनता का लोकतांत्रिक अधिकार है. लेकिन झारखंड सरकार लगातार आंदोलनों को लाठी और गोली से दबा रही है.
उन्होंने कहा कि चाईबासा बाईपास पर पिछले दो वर्षों से NH-220 पर भारी वाहनों के आवागमन से अब तक 154 लोगों की जान जा चुकी है. पिछले 10 दिनों में ही चार लोगों की सड़क दुर्घटनाओं में मौत हुई है.
साहू ने बताया कि स्थानीय आदिवासी-मूलवासी जनता ने मंत्री दीपक बिरुवा के आवास घेराव का कार्यक्रम रखा था. लेकिन सरकार का कोई प्रतिनिधि उनसे बात करने नहीं पहुंचा. रात में पुलिस ने धरनास्थल पर लाठीचार्ज किया, आंसू गैस के गोले छोड़े और कई लोगों को गिरफ्तार किया. भगदड़ में कई लोग घायल हुए, जिनमें से कई डर के कारण इलाज नहीं करा रहे हैं.
भाजपा नेता ने कहा कि यह हेमंत सरकार की दमनकारी प्रवृत्ति का उदाहरण है. सरकार जनता की मौत और उनकी समस्याओं के प्रति संवेदनहीन है. उन्होंने घटना की न्यायिक जांच की मांग की और कहा कि भाजपा जनता की आवाज बनकर सड़क से सदन तक संघर्ष जारी रखेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment