Ranchi: झारखंड प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को राजभवन में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के मंत्री हफीजुल हसन को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि राज्य वर्तमान में एक संवैधानिक संकट से गुजर रहा है. जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार के कुछ मंत्रीगणों की संवैधानिक मर्यादाओं की अवहेलना को ठहराया गया है. इसे भी पढ़ें -1st">https://lagatar.in/1st-jpsc-scam-six-accused-surrender-in-cbi-court-fill-bail-bond/">1st
JPSC घोटाला : छह आरोपियों ने CBI कोर्ट में किया सरेंडर, बेल बॉन्ड भी भरे मंत्री के कथित असंवैधानिक बयान पर आपत्ति ज्ञापन के अनुसार, हाल ही में मंत्री हफीजुल हसन द्वारा दिया गया यह बयान कि "हम कुरान को दिल में और संविधान को हाथ में रखते हैं" और "मेरे लिए शरिया पहले है, संविधान बाद में", संविधान की भावना के विपरीत है. भाजपा ने इसे असंवैधानिक और शपथ की अवमानना बताया है. इसी प्रकार एक अन्य मंत्री इरफान अंसारी द्वारा वक्फ संशोधन कानून को राज्य में लागू न होने देने संबंधी कथित बयान पर भी आपत्ति दर्ज की गई है. पार्टी का कहना है कि इस प्रकार के बयान न केवल असंवैधानिक हैं, बल्कि इससे समाज में विभाजनकारी शक्तियों को प्रोत्साहन मिलता है. शपथग्रहण का उल्लेख भाजपा ने अपने ज्ञापन में मंत्री पद की शपथ का हवाला देते हुए कहा कि “मैं विधि द्वारा स्थापित संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा” - इस शपथ के बावजूद इस प्रकार के बयान संविधान का अपमान हैं. कानून-व्यवस्था पर सवाल ज्ञापन में कहा गया है कि ऐसी मानसिकता और बयानों के कारण राज्य में धार्मिक आयोजनों जैसे दशहरा, रामनवमी, सरस्वती पूजा, शिवरात्रि और सरहुल के दौरान असामाजिक घटनाएं बढ़ी हैं. पत्थरबाजी, मारपीट, दंगे और आगजनी जैसी घटनाएं कानून-व्यवस्था को प्रभावित कर रही हैं. संवैधानिक संकट की चेतावनी भाजपा ने राज्यपाल से आग्रह किया कि वे राज्य सरकार को संविधान की मर्यादा बनाए रखने के लिए निर्देशित करें. साथ ही मंत्री हफीजुल हसन को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने के लिए मुख्यमंत्री को आवश्यक निर्देश देने की मांग की है. इसे भी पढ़ें -तीसरे">https://lagatar.in/robert-vadra-appeared-before-ed-on-the-third-day-called-it-a-political-witch-hunt-by-bjp/">तीसरे
दिन ED के सामने पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा, भाजपा का राजनीतिक विच हंट करार दिया…
राज्यपाल से मिला भाजपा प्रतिनिधिमंडल, मंत्री हफीजुल को बर्खास्त करने की मांग की

Leave a Comment