Ranchi: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद आदित्य साहू ने मधुपुर में दलित समाज के ऊपर हुए हमले की जांच समिति बनाई है. इस समिति में छह सदस्यों को शामिल किया गया है. समिति में विधायक नीरा यादव, देवेंद्र कुंवर,मंजू कुमारी,पूर्व विधायक नारायण दास, दिलीप वर्मा और सुनील पासवान शामिल हैं.
प्रदेश अध्यक्ष से मिले अंश और अंशिका के माता-पिता
अंश और अंशिका के माता-पिता ने शुक्रवार को बच्चों के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू के पैतृक गांव स्थित आवास कुचु पहुंचकर उनका आभार प्रकट किया. प्रदेश अध्यक्ष ने बच्चों के माता पिता और बच्चों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर रांची महानगर अध्यक्ष वरुण साहू भी उपस्थित थे. प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू ने माता-पिता और दोनों बच्चों के लिए कंबल भी दिए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment