Search

चाईबासा में भाजपा ने दिया एक घंटा का मौन धरना, पंजाब में राष्‍ट्रपति शासन लगाने की मांग

Chaibasa: पश्चिमी सिंहभूम भाजपा ने चाईबासा में शुक्रवार को पंजाब में राष्‍ट्रपति शासन की मांग करते हुए एक घंटे मौन रहकर धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के माध्यम से लोगों को दर्शाया गया कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार बदले की भावना से राजनीति कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध लगाने का काम कर रही है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/death-continues-from-corona-jamshedpur-four-died-in-two-days/">जमशेदपुर

में कोरोना से मौत का सिलसिला जारी, दो दिन में चार की मौत

राष्‍ट्रपति शासन नहीं लगा तो नुक्‍कड़ सभा करेगी भाजपा

भाजपा इसकी लगातार मांग करती रहेगी. मौन धरना कार्यक्रम में मुख्य रूप से राकेश बबलू शर्मा, संजू पांडे, पूर्व विधायक जवाहर बानरा, पुतकर हेंब्रम, इंद्रजीत सामद, जिला महामंत्री जगदीश पाठ पिंगुवा, जिला मंत्री सनी पासवान, विक्की शर्मा, अमित जायसवाल, चंदन झा, पंकज खिरवाल, मंगता गोप, अनंत शायनाम, सुरा लागुरी, हेमंत केशरी, जयकिशन बिरुली, विकास बानरा, कमलेश राव, अंगद साव, अभिषेक जायसवाल, दिलीप साव, विपलव, अजय झा, पप्पू महतो, हर्ष रवानी, जीतूराज मुंडा, पप्पू और काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-the-fierce-form-of-a-wild-elephant-seen-in-mazgaon-broke-the-house-of-two-farmers/">चाईबासा:

मझगांव में दिखा जंगली हाथी का रौद्र रूप, दो किसानों का घर तोड़ा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp