Search

भाजपा असली और नकली की पहचान करने में पूरी तरह असमर्थ – इरफान अंसारी

Ranchi: हर तरफ विवाद होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने बयान जारी कर भाजापा पर हमला किया है. इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है - जामताड़ा में साइबर अपराध लगातार बढ़ रहा है और कुछ लोग फर्जी BLO बनकर वोटर सूची में नाम जोड़ने या काटने के नाम पर जनता को डराने–धमकाने की कोशिश कर रहे हैं. मैंने इसी मुद्दे को लेकर जनता को सचेत किया, लेकिन भाजपा ने मेरी सीधी-साधी चेतावनी को तोड़-मरोड़कर मुझे “नेशनल हीरो” बनाने का प्रयास किया, यह साबित करता है कि भाजपा अब असली और नकली की पहचान करने में पूरी तरह असमर्थ और नैतिक रूप से दिशा-हीन (moral-less) हो चुकी है.

मैंने केवल इतना कहा था कि BLO सरकार और चुनाव आयोग का अधिकृत अंग है और SIR प्रक्रिया के तहत नाम जोड़ने या काटने का नियम तय है - जनता उसमें सहयोग करे. जहां कहीं भी कोई गलत गतिविधि या फर्जीवाड़ा होगा, वहां कांग्रेस पार्टी पंचायत स्तर पर अधिकृत BLO की मदद से गरीब और साधारण लोगों को पूरी सहायता देगी और उनसे यदि कोई अतिरिक्त दस्तावेज मांगा जा रहा है तो उसे उपलब्ध कराने में भी हर संभव मदद करेगी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp