Ranchi : केंद्रीय मंत्री सह बीजेपी के राज्य चुनाव अधिकारी जुएल ओरांव ने कहा है कि भाजपा सिर्फ पॉलिटिकल पार्टी ही नहीं बल्कि वैचारिक विचारधारा है. वे मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडिया से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता मिलजुल काम करते हैं. सांसद सह प्रदेश चुनाव अधिकारी प्रदीप वर्मा ने कहा कि जब झारखंड में मंडल का चुनाव हुआ तो उत्साहपूर्ण वातावरण बना. जिला का भी चुनाव संपन्न हुआ.
मंगलवार को भी प्रदेश अध्यक्ष और 21 सदस्यीय राष्ट्रीय सदस्य के लिए भी एकल नामांकन हुआ. आपसी समझ की बात है. पार्टी में अनुशासन आंतरिक भाव है. भाजपा के कार्यकर्ता अनुशासन के साथ चीजें तय करते हैं. कहीं भी कोई विवाद नहीं हुआ है.
नए प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय़ परिषद के चुने सदस्य राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में हिस्सा लेंगे. 14 जनवरी को 2 बजे अपराह्न हरमू रोड स्थित कार्निवाल हॉल में नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद के सदस्यगण के नामों की विधिवत घोषणा होगी. इस प्रकार 14 जनवरी को भाजपा झारखंड के संगठन पर्व का विधिवत समापन होगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment