Search

बीजेपी नेता आरसीपी सिंह आज आयेंगे पटना, डॉ कन्हैया सिंह को करायेंगे सदस्यता ग्रहण

Patna :  बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद पहली बार आरसीपी सिंह पटना आने वाले हैं. आरसीपी सिंह के स्वागत को लेकर पार्टी ने भव्य तैयारी की है. जगह-जगह चौक-चौराहे पर होल्डिंग, बैनर और झंडे लगाये गये हैं. सूत्रों के अनुसार, आरसीपी सिंह आज गुरुवार को 11 बजे नयी दिल्ली से पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जिसके बाद कार्यकर्ता गाजे बाजे के साथ आरसीपी सिंह को भाजपा कार्यालय ले जायेंगे. (पढ़ें, मध्य">https://lagatar.in/madhya-pradesh-bus-truck-collision-kills-5-people-of-same-family-more-than-15-injured/">मध्य

प्रदेश : बस-ट्रक की भिड़ंत में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 15 से अधिक घायल)

डॉ कन्हैया सिंह के साथ कई लोग थामेंगे बीजेपी का दामन

आरसीपी सिंह किसी खास मकसद से पटना आ रहे हैं. आज गुरुवार को वे जगजीत शिक्षा प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष और शिक्षाविद डॉ कन्हैया सिंह भाजपा की सदस्यता ग्रहण करायेंगे. कन्हैया सिंह के साथ सैकड़ों की संख्या में समर्थक और जनता दल के पूर्व पदाधिकारी भाजपा में शामिल होंगे. बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पार्टी के अटल सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें : भीषण">https://lagatar.in/scorching-heat-neither-relief-to-patients-nor-attendants-in-hospitals/">भीषण

गर्मी : अस्पतालों में न मरीजों को राहत, न अटेंडेंट का‍े

छह माह में कई नेताओं ने जदयू को छोड़ा

आपको बता दें कि छह माह के अंदर कई नेताओं ने जदयू को छोड़कर बीजेपी का दामन थामा है. इन छह महीनों में जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, जेडीयू के पूर्व प्रवक्ता अजय आलोक, पूर्व सांसद मीना सिंह, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सहेली मेहता सहित कई नेताओं ने जदयू को छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं.
इसे भी पढ़ें : गैंगेस्टर">https://lagatar.in/ats-produced-gangster-aman-srivastava-in-court-sent-to-judicial-custody/">गैंगेस्टर

अमन श्रीवास्तव को ATS ने कोर्ट में किया पेश, न्यायिक हिरासत में भेजा गया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp