Search

नोएडा में महिला के साथ गाली गलौज करने का आरोपी भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी मेरठ से गिरफ्तार

Lucknow  : नोएडा में महिला के साथ अभद्रता करने के मामले में फरार आरोपी  भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी को पुलिस ने मंगलवार को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि त्यागी के तीन साथियों को भी पकड़ा गया है. शुक्रवार की शाम से फरार हुए त्यागी ने गौतम बुद्ध नगर जिले की एक अदालत में आत्मसमर्पण से संबंधित एक याचिका दायर की थी. इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-the-cabinet-of-shinde-government-finally-expanded-18-ministers-took-oath/">महाराष्ट्र

: आखिरकार हो गया शिंदे सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार, 18 मंत्रियों ने ली शपथ

त्यागी ने महिला के साथ अभ्रद व्यवहार किया

इस मामले में 10 अगस्त को सुनवाई की जायेगी. बता दें कि एक महिला ने नोएडा के सेक्टर-93बी में आवासीय सोसायटी में नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए श्रीकांत त्यागी द्वारा कुछ पेड़ लगाये जाने पर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद त्यागी ने महिला के साथ अभ्रद व्यवहार किया और उसे धक्का दे दिया था. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया था. मामला दर्ज होने के बाद से ही त्यागी फरार था. श्रीकांत त्यागी खुद को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से संबद्ध बताता है, जबकि पार्टी ने उससे दूरी बनाये रखी है. मामले को लेकर विपक्षी दलों ने भी भाजपा पर निशाना साधा है. इसे भी पढ़ें : आम">https://lagatar.in/aam-aadmi-party-likes-revdi-culture-petition-filed-in-support-of-freebies-in-sc/">आम

आदमी पार्टी को रेवड़ी कल्चर पसंद है, SC में फ्रीबीज के समर्थन में दायर की याचिका

आरोपी  पत्नी अनु त्यागी और अपने वकील के संपर्क में था

पुलिस सूत्रों ने बताया कि फरारी के दौरान आरोपी  लगातार पत्नी अनु त्यागी और अपने वकील के संपर्क में था. दूसरे मोबाइल नंबर से वह दोनों से बातचीत कर रहा था और सलाह मशविरा कर रहा था. यहीं से उसकी तलाश में जुटी यूपी को बड़ी लीड मिली और आरोपी को उसकी लोकेशन आधार पर मेरठ में धर दबोचा. इससे पहले आरोपी की लोकेशन उत्तराखंड के हरिद्वार और ऋषिकेश में मिली थी, लेकिन पुलिस के पहुंचने के पहले ही वह मौके पर भाग निकला था. बताया गया कि श्रीकांत त्यागी बीती रात ही सहारनपुर से मेरठ पहुंचा, जहां वह श्रद्धापुरी कॉलोनी में अपने करीबी के घर रुका था. आरोपी अपने करीबी की मदद से कोर्ट में सरेंडर करने वाला था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp