भूषण मेहता को सबक सिखाने के उद्देश्य से रात्रि में फोन पर उसे बुलाया था
एसपी ने मनीष के हवाले से बताया कि सुमित को उसके मित्रों ने हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सियरभूंंका निवासी भूषण मेहता को सबक सिखाने के उद्देश्य से रात्रि में फोन पर उसे बुलाया था. भूषण को उसके मित्र पंकज से विवाद था. जानकारी यह भी मिली है कि सुमित को बुलाने से पहले उसके मित्र सियरभूंका गये थे. पर भूषण के द्वारा पुलिस को बुलाने की धमकी देने के बाद वे वहां से भाग निकले और उसे सबक सिखाने की जुगाड़ करने लगे. हिरासत में लिए गये मनीष के अनुसार सुमित के मित्र की मिस फायरिंग की गोली उसे लग गई. इससे उसके मित्र घबरा गये और उसने भगत तेंदुआ के मनीष उर्फ रिंकू सिंह को बीते शनिवार की रात्रि 12:13 बजे फोन कर कहा कि मुसीबत में हैं जल्द आकर जान बचाइये. जिसके बाद मनीष गाड़ी लेकर आ ही रहा था कि मनीष बेलौदर मोड़ के समीप पंकज और छोटू से मिला और पंकज के कपड़े में खून के कई धब्बे देखे. मनीष ने मित्रता निभाते हुए पंकज व छोटू को सीमावर्ती बिहार के टंडवा थाना क्षेत्र के बेनी गांव पहुंचाया. जिस गाड़ी से पंकज व छोटू को पहुंचाया गया, उसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. इसे भी पढ़ें – 680">https://lagatar.in/cm-handed-over-appointment-letters-to-680-teachers-then-the-introduction-of-universal-pension-scheme-and-sahay-yojana/">680शिक्षकों को CM ने सौंपा नियुक्ति पत्र, तो यूनिवर्सल पेंशन स्कीम और सहाय योजना की हुई शुरूआत
पांच आरोपी अभी भी फरार
पत्रकारों को जानकारी देते हुए पलामू एसपी ने बताया कि घटना से पहले रात में हरिहरगंज के पंकज सिंह व छोटू सिंह, पिपरा थाना क्षेत्र के गहौरा निवासी अनिमेष सिंह बिहार के कुटुंबा थाना क्षेत्र के डिहरी गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह तथा औरंगाबाद के अंकित कुमार ने भगत तेंदुआ स्थित सहारा होटल में एक साथ खाया- पिया था. उक्त पांचों आरोपी अभी फरार हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. गिरफ्तारी के बाद ही मामला स्पष्ट होगा कि हत्या किसने की है. उन्होंने कहा कि मृतक सुमित का कार से पिस्टल का एक खोखा भी बरामद हुआ है.दिवंगत भाजपा नेता सुमित के परिजनों से मिले पलामू सांसद और एसपी
भाजपा के दिवंगत नेता सुमित श्रीवास्तव के परिजनों से सोमवार को पलामू सांसद बीडी राम, एसपी चंदन कुमार सिन्हा और भाजपा विधायक आलोक चौरसिया के साथ जिले भर के भाजपा के कई वरीय नेताओं ने हरिहरगंज स्थित आवास पर पहुंचकर उनके स्वजनों से भेंट की और उन्हें सांत्वना दिया. इस दौरान सांसद ने मृतक के माता- पिता और परिजनों से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी लेते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया.alt="" width="750" height="375" /> उन्होंने सुमित श्रीवास्तव की हत्या की कड़ी निंदा की और प्रशासन से हत्याकांड में दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही. इसके पहले पलामू एसपी ने भी पहुंच कर स्वजनों का हाल जाना और घटना से संबंधित कई जानकारियां प्राप्त की। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विजयानंद पाठक, पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र पाण्डेय, भाजपा नेता बिनोद कुमार सिंह, विजय ओझा, कर्नल संजय कुमार सिंह, किसलय तिवारी, विजय ओझा , ज्योति पांडेय, अरूण मिश्रा, दिनेश गुप्ता, बलू बलराम, सतेंद्र पासवान, राजीव रंजन, चंदन प्रजापति मौजूद थे. उधर पूर्व विधायक सह आजसू नेता कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने इस घटना में शामिल हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए सड़क जाम का निर्णय लिया था, किंतु पुलिस अधिकारियों द्वारा साकारात्मक कार्रवाई का भरोसा देने के बाद मृतक के परिजनों के कहने पर सड़क जाम कार्यक्रम स्थगित किया गया. उन्होंने सुमित हत्याकांड की निंदा की है. इसे भी पढ़ें –बीजेपी">https://lagatar.in/bjp-pays-tribute-to-birsa-pays-tribute-to-dharti-aba-at-all-the-booths-of-the-state-including-ranchi-ulihatu/">बीजेपी
ने बिरसा को किया नमन, रांची, उलिहातू समेत राज्य के सभी बूथों पर धरती आबा को दी श्रद्धांजलि [wpse_comments_template]

Leave a Comment