alt="" width="1280" height="720" />
मरने के लिए जंगल में छोड़ दिया गया था
उपस्थित दलित परिवारों ने बताया कि हमें हमारे घरों पर बुलडोजर चलाकर बेघर कर दिया गया है. जिससे वे लोग सदमे में हैं. उनके पास न रहने का कोई ठिकाना है और न ही खाने की कोई व्यवस्था है. उनके साथ मारपीट की गयी और मरने के लिए जंगल में छोड़ दिया गया था. उनके तकलीफ को कोई समझने के लिए तैयार ही नहीं है. इसे भी पढ़ें- महंगाई">https://lagatar.in/congresss-halla-bol-rally-on-4th-on-inflation-batch-of-congress-workers-leave-for-delhi/">महंगाईपर 4 को कांग्रेस की हल्ला बोल रैली, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जत्था दिल्ली रवाना
बच्चों, महिलाओं एवं वृद्धों को बेरहमी से पीटा गया
प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि महादलित परिवारों के साथ घोर अन्याय हुआ है. इनके घरों पर हमला हुआ है. बुलडोजर चलाकर इन्हें घर से बेघर किया गया है. इनके बच्चों, महिलाओं एवं वृद्धों को बेरहमी से पीटा गया. पुश्तैनी जमीन से बलपूर्वक हटाया गया है, जो उन्हें उनके दादा- परदादा से मिली है. उन्होंने कहा कि किसी समुदाय को किसी के भी घर पर बुलडोजर चलाने का अधिकार नहीं है. आखिर किसके शह पर इस घटना को अंजाम दिया गया.alt="" width="1024" height="682" />
असामाजिक तत्वों का तांडव पूरे प्रदेश में दिख रहा है
उन्होंने कहा कि जब से महागठबंधन की सरकार झारखंड में बनी है, तब से ऐसे असामाजिक तत्वों का तांडव पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है. यह घटना उसी की एक कड़ी है. उन्होंने जिला प्रशासन और राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द इनके रहने और खाने-पीने की समुचित व्यवस्था की जाए. इस घटना को अंजाम देने वाले एक- एक असामाजिक तत्वों को नामजद एफआईआर कर जेल के सलाखों के पीछे भेजा जाए. पीड़ित परिवारों को वहीं बसाया जाए, जहां से उन्हें उजाड़ा गया. क्योंकि यह उनके पुरखों की जमीन है. शंकर भगवान का मंदिर भी तोड़ा गया है, जो हम हिंदुओं की आस्था पर गहरी चोट है. इस मौके पर विवेक भवानी सिंह, मनोज सिंह,विनोद सिंह, डिप्टी मेयर मंगल सिंह, किसलय तिवारी सहित कई मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- सहारा">https://lagatar.in/demonstration-in-front-of-raj-bhavan-against-sahara-india-hundreds-of-people-participated/">सहाराइंडिया के खिलाफ राजभवन के सामने प्रदर्शन, सैकड़ों लोग हुए शामिल [wpse_comments_template]

Leave a Comment