Lagatar Desk : बिहार में बैठकों का दौर जारी है. जदयू के बाद बीजेपी विधायक दल की बैठक खत्म हो चुकी है. पार्टी मुख्यालय के अटल सभागार में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुना गया. जबकि विजय सिन्हा को उपनेता चुन लिया गया है.
बिहार भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद सम्राट चौधरी ने कहा कि मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए मैं पार्टी का शुक्रिया अदा करता हूं. हम बिहार की प्रगति के लिए काम करेंगे. वहीं विजय सिन्हा ने भी भाजपा विधायक दल का उपनेता चुने जाने पर प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया.
#WATCH | Patna | After being elected as the leader of the Bihar BJP legislature party, Samrat Choudhary says. "I thank the party for giving me such a big responsibility. We will work for the progress of Bihar." pic.twitter.com/bBYPD93m2b
— ANI (@ANI) November 19, 2025
#WATCH | Patna, Bihar | After being elected as deputy leader of the BJP legislature party, Vijay Sinha says, "I express gratitude towards the PM, Union HM and the party's National president." pic.twitter.com/DuzMeNYXQS
— ANI (@ANI) November 19, 2025
केंद्रीय पर्यवेक्षक व यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा की जोड़ी फिट भी है और हिट भी. यह बीजेपी के लिए चौका है. केपी मौर्य ने कहा कि हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली के बाद अब बिहार. बीजेपी अब आगे के लिए तैयार है.
#WATCH | Patna | "Samrat Choudhary aur Vijay Kumar Sinha ki jodi fit bhi hai aur hit bhi...This is a 'chauka' for BJP- Haryana, Maharashtra, Delhi aur ab Bihar, aage ke liye tayar," says, BJP's Central Observer for the election of the leader of the legislative party in Bihar, KP… pic.twitter.com/AqzSKRUQit
— ANI (@ANI) November 19, 2025
इससे पहले सीएम आवास पर जदयू विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को पार्टी का नेता चुना गया है. अब दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री आवास पर एनडीए की संयुक्त बैठक होगी, जिसमें नवनिर्वाचित 202 विधायक शामिल होंगे. इस बैठक में नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुना जाएगा. इसके बाद वे अपने सहयोगियों के साथ राजभवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
बता दें कि कल यानी 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह है, जिसमें नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ दो डिप्टी सीएम सहित कुल 20 मंत्री शपथ ले सकते हैं. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment