Search

बीजेपी विधायक दल की बैठक दो सितंबर को, दिल्ली से आये रणनीतिकार भी देंगे विधायकों को टिप्स

  • दिलीप सैकिया, नागेंद्र जी, धर्मपाल सिंह और दीपक प्रकाश भी होंगे बैठक में शामिल
  • लॉ एंड ऑर्डर, जज और वकील हत्या, जेएसएसीसी नियमावली पर सरकार को घेरने की बनेगी रणनीति
Ranchi: तीन सितंबर से शुरू हो रहे झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र को लेकर बीजेपी ने कल यानि गुरुवार दो सितंबर को विधायक दल की बैठक बुलायी है. इस बैठक में पार्टी के झारखंड प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव दिलीप सैकिया, क्षेत्रीय संगठन मंत्री नागेंद्र जी, संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश भी शामिल होंगे. विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में होगी. इस बैठक में सरकार को विकास और जनमुद्दों को लेकर घेरने को लेकर चर्चा होगी. वहीं कानून व्यवस्था, जज और वकील हत्या, जेएसएससी नियमावली समेत अन्य मुद्दों पर सरकार को चौतरफा घेरने की रणनीति बनेगी. इसे भी पढ़ें- BREAKING">https://lagatar.in/breaking-four-killed-in-chakradharpur-accident-duronto-express-hit/">BREAKING

: चक्रधरपुर में भीषण हादसा, दुरंतो एक्सप्रेस की चपेट में आकर चार लोगों की मौत

गिरगिट से भी ज्यादा इस सरकार ने बदले रंग- अमर बाउरी

चंदनकियारी विधायक और बीजेपी एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर बाउरी ने कहा कि बीजेपी सदन में सरकार को कई मुद्दों पर घेरेगी. उन्होंने कहा कि यह सरकार जितना रंग बदल रही है, उतने रंग तो गिरगिट भी कभी नहीं बदलती होगी. आज गिरगिट भी सरकार के बदलते रंग को देखकर शरमा जा रही है. महागठबंधन की सरकार जिस अपने वादों को तोड़कर लोगों को ठगने का काम कर रही है. जिस आदिवासी के नाम पर सरकार सत्ता में आयी और उसी आदिवासी बेटी कि हत्या हो गयी और सरकार ने इसकी सीबीआई जांच की अनुशंसा नहीं की. स्वागत है हाईकोर्ट का, जिसने मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिये हैं. इसे भी पढ़ें- सहकारी">https://lagatar.in/main-accused-of-2-50-crore-scam-in-cooperative-bank-scam-vk-singh-sentenced-to-10-years/">सहकारी

बैंक घोटाले में 2.50 करोड़ घोटाले के मुख्य आरोपी वीके सिंह को 10 साल की सजा

सत्र छोटा है, लेकिन विपक्ष के सवालों से बच नहीं सकती सरकार

उन्होंने कहा कि आज राज्य की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है. जिस सरकार ने युवाओं को प्रतिवर्ष लाखों नौकरियां देने का वादा किया था. वहीं सरकार आज नियमित हो चुके कर्मचारियों की नौकरी भी छीनने का काम कर रही है. राज्य के युवाओं में आक्रोश है और जनता में असंतोष है. इस सरकार ने कई बार 1932 का खतियान राज्य में लागू कर स्थानीय नीति तैयार करने की बात कही थी, लेकिन आज वह मुद्दे गायब हो चुके हैं. ऐसे कई मुद्दे हैं जिन पर कल विधायक दल की बैठक में चर्चा होगी और विधानसभा सत्र में विपक्ष की भूमिका तय होगी. विधायक ने कहा कि भले ही सत्र छोटा है, लेकिन सरकार विपक्ष के सवालों से नहीं बच सकती. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp