Search

BJP महिला मोर्चा ने किया प्रदर्शन, कहा - रूपा तिर्की मामले में हो CBI जांच

Ranchi: साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत को लेकर विरोध-प्रदर्शन का दौर जारी है. मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर बीजेपी महिला मोर्चा ने प्रदेश के सभी मंडलों में विरोध-प्रदर्शन किया. रांची के खिजरी में भी प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष आरती कुजूर के नेतृत्व में महिलाओं और बच्चों ने हाथों में पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया. आरती कुजूर ने कहा कि 3 मई को रूपा तिर्की की संदेहास्पद तरीके से मौत हो गई. पुलिस और प्रशासन इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश में है, जबकि परिजनों ने रूपा के दो सहयोगी और मुख्यमंत्री के चहेते एवं विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर बेटी को प्रताड़ित करने एवं हत्या का आरोप लगाया है. इसलिए मामले की सीबीआई से जांच कराकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

रूपा की मौत आत्महत्या नहीं हत्या है- आरती

आरती कुजूर ने कहा कि घटना के वक्त परिस्थिति जन्य साक्ष्य को देखने से यह घटना आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का प्रतीत होता है l भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश से लेकर जिला व मंडल स्तर की कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से भी इस घटना की सीबीआई जांच की मांग की है.

दुमका और रातू में भी प्रदर्शन

उधर दुमका में सिदो-कान्हू मिर्मू यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भी मामले की उच्चतस्तरीय जांच कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. रातु के काठीटाड़ चौक में भी लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया. रूपा के परिजन भी प्रदर्शन में शामिल हुए. इससे पहले बाबूलाल मरांडी समेत बीजेपी के कई नेताओं ने भी रुपा तिर्की की मौत को संदेहास्पद बताते हुए सरकार से इसकी सीबीआई जांच कराने की मांग की.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp