किरेन रिजिजू ने चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक पर प्रेजेंटेशन दिया
भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि बैठक में कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक पर प्रेजेंटेशन दिया कि देश को इस बिल की ज़रूरत क्यों है. इस क्रम में कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने हमें संबोधित किया और अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती (25 दिसंबर) को सुशासन दिवस के रूप में मनाने को कहा है.They`ve (suspended MPs) lowered Parliament`s dignity. They should have some remorse. If they apologise, Govt will think about revoking the suspension. It has been Parliamentary tradition if some MP does something to lower Parliament`s dignity,they apologised: Union Min AR Meghwal pic.twitter.com/H8WxUyqpWa
">https://t.co/H8WxUyqpWa">pic.twitter.com/H8WxUyqpWa
— ANI (@ANI) December">https://twitter.com/ANI/status/1473155363092320256?ref_src=twsrc%5Etfw">December
21, 2021
निलंबित सांसदों को माफी मांगनी चाहिए
निलंबित सांसदों के मामले में अर्जुन मेघवाल ने कहा कि उन्होंने संसद की गरिमा को कम किया है. उन्हें इस पर पछतावा होना चाहिए. अगर वे माफी मांगते हैं, तो सरकार निलंबन को रद्द करने के बारे में सोचेगी. यह संसदीय परंपरा रही है कि अगर किसी सांसद ने संसद की गरिमा को कम किया, तो उन्होंने माफी मांगी है.इसे भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर">https://lagatar.in/jammu-and-kashmir-assembly-delimitation-six-seats-for-jammu-one-for-kashmir-mehbooba-omar-abdullah-not-approved/">जम्मू-कश्मीरदिल्ली: भाजपा संसदीय दल की बैठक शुरू हुई। pic.twitter.com/IG7N6wIRW0
">https://t.co/IG7N6wIRW0">pic.twitter.com/IG7N6wIRW0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December">https://twitter.com/AHindinews/status/1473142061863890948?ref_src=twsrc%5Etfw">December
21, 2021
विधानसभा परिसीमन : जम्मू को छह सीटें, कश्मीर को एक, महबूबा, उमर अब्दुल्ला को मंजूर नहीं
भाजपा ने राज्यसभा सांसदों की उपस्थिति के लिए व्हिप जारी किया
खबर है कि भाजपा ने एक नोटिस जारी करते हुए सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों को इसमें शामिल होने का निर्देश दिया था. भाजपा ने राज्यसभा में सभी सांसदों की उपस्थिति के लिए व्हिप जारी किया है और सदन में सरकार द्वारा पेश विधेयकों पर अपना समर्थन देने को कहा है. सरकार राज्यसभा में आज चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक-2021 पेश करने जी रही है. इससे पहले लोकसभा में सोमवार को इस विधेयक को पारित किया गया था. बैठक में संसद की कार्यवाही के दौरान सदस्यों की अनुपस्थिति का मुद्दा उठा. सोमवार को लोकसभा में 20 से ज्यादा तारांकित प्रश्न लिये गये थे, लेकिन इसमें भाजपा के 10 सांसद जिनका नाम प्रश्न के लिए शामिल था, वे अतिरिक्त प्रश्न करने के लिए मौजूद नहीं थे. इसे भी पढ़ें : मुलायम">https://lagatar.in/mulayams-picture-with-rss-supremo-mohan-bhagwat-congress-surrounded-akhilesh-said-s-means-federalism-in-new-sp/">मुलायमकी RSS सुप्रीमो मोहन भागवत के साथ तस्वीर, कांग्रेस ने अखिलेश को घेरा, कहा, नयी सपा में स का मतलब संघवाद

Leave a Comment