Search

भाजपा संसदीय दल की बैठक : शीतकालीन सत्र में शत प्रतिशत उपस्थिति की हिदायत, मेघवाल ने कहा, निलंबित सांसदों को माफी मांगनी चाहिए

NewDelhi : संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी चरण को लेकर आज दिल्ली के अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित भाजपा संसदीय दल की बैठक में आगे की रणनीति पर मंथन हुआ. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, प्रहलाद सिंह पटेल, भूपेंद्र यादव सहित अन्य नेता  शामिल हुए.  भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की भी यहां मौजूदगी रही.

  किरेन रिजिजू ने चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक पर प्रेजेंटेशन दिया

भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि बैठक में कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक पर प्रेजेंटेशन दिया कि देश को इस बिल की ज़रूरत क्यों है. इस क्रम में कहा कि  पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने हमें संबोधित किया और अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती (25 दिसंबर) को सुशासन दिवस के रूप में मनाने को कहा है.

निलंबित सांसदों को माफी मांगनी चाहिए

निलंबित सांसदों के मामले में अर्जुन मेघवाल ने कहा कि उन्होंने संसद की गरिमा को कम किया है. उन्हें इस पर पछतावा होना चाहिए. अगर वे माफी मांगते हैं, तो सरकार निलंबन को रद्द करने के बारे में सोचेगी. यह संसदीय परंपरा रही है कि अगर किसी सांसद ने संसद की गरिमा को कम किया, तो उन्होंने माफी मांगी है. इसे भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर">https://lagatar.in/jammu-and-kashmir-assembly-delimitation-six-seats-for-jammu-one-for-kashmir-mehbooba-omar-abdullah-not-approved/">जम्मू-कश्मीर

विधानसभा परिसीमन : जम्मू को छह सीटें, कश्मीर को एक, महबूबा, उमर अब्दुल्ला को मंजूर नहीं

भाजपा ने राज्यसभा सांसदों की उपस्थिति के लिए व्हिप जारी किया

खबर है कि भाजपा ने एक नोटिस जारी करते हुए  सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों को इसमें शामिल होने का निर्देश दिया था.  भाजपा ने राज्यसभा में सभी सांसदों की उपस्थिति के लिए व्हिप जारी किया है और सदन में सरकार द्वारा पेश विधेयकों पर अपना समर्थन देने को कहा है. सरकार राज्यसभा में आज चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक-2021 पेश करने जी रही है. इससे पहले लोकसभा में सोमवार को इस विधेयक को पारित किया गया था. बैठक में संसद की कार्यवाही के दौरान सदस्यों की अनुपस्थिति का मुद्दा उठा. सोमवार को लोकसभा में 20 से ज्यादा तारांकित प्रश्न लिये गये थे, लेकिन इसमें भाजपा के 10 सांसद जिनका नाम प्रश्न के लिए शामिल था, वे अतिरिक्त प्रश्न करने के लिए मौजूद नहीं थे. इसे भी पढ़ें : मुलायम">https://lagatar.in/mulayams-picture-with-rss-supremo-mohan-bhagwat-congress-surrounded-akhilesh-said-s-means-federalism-in-new-sp/">मुलायम

की RSS सुप्रीमो मोहन भागवत के साथ तस्वीर, कांग्रेस ने अखिलेश को घेरा, कहा, नयी सपा में स का मतलब संघवाद  

प्रधानमंत्री  ने 7 दिसंबर को संसदीय दल की बैठक में भी आगाह किया था

प्रधानमंत्री ने सांसदों को इससे पहले भी सदन में उपस्थित रहने के लिए आगाह किया था. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 दिसंबर को हुई संसदीय दल की बैठक में भाजपा सांसदों से कहा था कि सदन में उन्हें अनिवार्य रूप से उपस्थिति दर्ज करानी चाहिए, भले ही महत्वपूर्ण विधेयक सूचीबद्ध हों या ना हों, क्योंकि लोगों ने अपना प्रतिनिधित्व करने के लिए उन्हें चुनकर संसद में भेजा है. उन्होंने सभी सांसदों को संसद सत्र के दौरान सदन में अनिवार्य रूप से मौजूद रहने का निर्देश दिया था. कांग्रेस ने भी अपने राज्यसभा सांसदों को मंगलवार को सदन में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया. इसमें कहा गया है कि सदन में महत्वपूर्ण मुद्दों पर पार्टी के स्टैंड को समर्थन देने के लिए सभी सांसद मौजूद रहें. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp