NewDelhi : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोरोना महामारी पर कांग्रेस की आलोचनाओं का जवाब देते हुए पार्टी और उसके नेताओं पर हमला बोला है. खबर है कि श्री नड्डा ने सोमवार को कांग्रेस कार्यसमिति में मोदी सरकार की आलोचना का जवाब देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक पत्र भेजा है. पत्र में उन्होंने लिखा है, महामारी के दौरान कांग्रेस के व्यवहार से मैं हैरान नहीं, बल्कि आहत हूं.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी समेत कांग्रेस नेताओं का व्यवहार दोमुंहेपन और ओछेपन के लिए याद रखा जायेगा. नड्डा ने सोनिया गांधी से पूछा- फरवरी, मार्च के आंकड़े बतायेंगे कि कौन से राज्य कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर निगरानी रखने में नाकाम रहे और पंजाब जैसे राज्यों में मृत्युदर अधिक क्यों हैं?
नरेंद्र मोदी मार्च 2020 से ही कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लगे हैं
जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मार्च 2020 से ही कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लगे हैं, वे लगातार मुख्यमंत्रियों के संपर्क में हैं और कई बैठकों की अध्यक्षता कर चुके हैं, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने पीएम मोदी की इस बात के लिए प्रशंसा भी की है, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री कोविड से लड़ाई के बारे में गलत जानकारी दे रहे हैं.
पिछले साल जब देश के वैज्ञानिक वैक्सीन विकसित करने का प्रयास कर रहे थे, तब आपकी पार्टी के नेता, जिनमें मुख्यमंत्री भी शामिल हैं, उनका मजाक बना रहे थे, आपकी पार्टी के नेताओं ने देश के लोगों में वैक्सीन के प्रति हिचकिचाहट बढ़ाई जबकि देश में वैक्सीन के प्रति कभी ऐसा नहीं हुआ.
कांग्रेस ने वैक्सीन को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा करने की कोशिश की
पत्र में वैक्सीन पर हो रही आलोचना को लेकर जेपी नड्डा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने वैक्सीन को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा करने की कोशिश की लिखा कि हाल के इतिहास में भारत में टीके को लेकर कभी कोई हिचकिचाहट नहीं रही, मगर कांग्रेस ने एक ऐसी महामारी के दौरान ऐसा करने की कोशिश की जो सदी में एक बार आती है श्री नड्डा ने लिखा कि ऐसे समय जब सारा भारत कोरोना से लड़ रहा है, कांग्रेस को लोगों को भ्रम में डालना और झूठी दहशत फैलाना बंद करना चाहिए.
गरीब, वंचित लोगों के लिए फ्री वैक्सीन
नड्डा ने लिखा कि भाजपा और एनडीए की सरकारों ने पहले ही यह घोषणा की है कि गरीब और वंचित लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगाई जायेगी. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि कांग्रेस सरकारें भी गरीबों के लिए भी ऐसा ही महसूस करेंगी. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या राज्यों की कांग्रेस सरकारें फ्री में वैक्सीन की इसी तरह की घोषणा करेंगी?
जेपी नड्डा ने कहा कि अब कांग्रेस में नया चलन है, सारी जिम्मेदारी सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर डाल दो, नए संसद भवन की मांग यूपीए शासन में उठी, तत्कालीन स्पीकर मीरा कुमार ने इस बारे में कहा, लोगों को देखना चाहिए कि सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के बारे में सवाल उठाने वाली कांग्रेस छत्तीसगढ़ में नए विधानसभा परिसर पर काम कर रही है.
कांग्रेस केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर है
बता दें कि भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में कांग्रेस केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर है. कांग्रेस ने सोमवार को कार्यसमिति की बैठक के बाद एक प्रस्ताव पारित किया था. इसमें कहा गया कि कोरोना से जिस प्रकार से जानमाल का नुकसान हो रहा है और जिस प्रकार से यह सरकार अपराधिक तौर से निष्क्रिय है और मोदी सरकार ने पूरे देश को राम भरोसे छोड़ दिया है; उस पर कांग्रेस कार्य समिति ने व्यापक प्रस्ताव पारित किया है. पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बैठक में कहा,कोविड 19 की दूसरी लहर मोदी सरकार की उदासीनता, असंवेदनशीलता और अक्षमता का सीधा परिणाम है.