Search

थैलेसीमिया कांड पर BJP का धरना-प्रदर्शन, दोषियों को फांसी पर चढ़ा देना चाहिए: सीपी सिंह

Ranchi: चाईबासा थैलेसीमिया कांड को लेकर आज राज्यभर में भारतीय जनता पार्टी ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. प्रदेश के सभी जिलों में स्थित सिविल सर्जन कार्यालयों के समक्ष भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. रांची में सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचे और स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के इस्तीफे की मांग की.

 

विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा विधायक सीपी सिंह ने कहा कि यह घटना बेहद शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा तक सभी विभाग चरमराए हुए हैं. थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को एचआईवी पॉजिटिव रक्त चढ़ाया जाना अमानवीय अपराध है. 

 

उन्होंने आरोप लगाया कि इन बच्चों की जिंदगी को महज दो लाख रुपये में तौल दिया गया है. सीपी सिंह ने सरकार से इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की और कहा कि दोषियों को फांसी पर चढ़ा देना चाहिए.

 

भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार पूरी तरह भ्रष्ट हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है और इसके लिए सीधे तौर पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी जिम्मेदार हैं.

 

उन्होंने कहा कि जब भी किसी गलती की बात उठाई जाती है, मंत्री जी के पास केवल दो जवाब होते हैं, या तो यह भाजपा की साजिश है, या फिर यह कि वे मुस्लिम समुदाय से हैं इसलिए भाजपा उन्हें टारगेट करती है. 

 

प्रतुल शाहदेव ने कहा कि ऐसे मंत्री को, जो अपने विभाग को संभाल नहीं पा रहे हैं, तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए ताकि आगे और किसी की जान से खिलवाड़ न हो सके.

 

भाजपा नेता वरुण कुमार ने बताया कि यह मामला पूरे देश को शर्मसार करने वाला है. उन्होंने कहा कि 30 जनवरी 2021 को केंद्र सरकार की ओर से चाईबासा ब्लड बैंक को नोटिस भेजा था जिसमें कई गंभीर खामियों की ओर इशारा किया गया था.

 

बावजूद इसके राज्य सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने कहा कि अगर उस समय कार्रवाई की जाती, तो आज इस तरह की भयावह स्थिति नहीं बनती.

 

भाजपा नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने शीघ्र ही इस मामले की जांच शुरू नहीं की और दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की, तो पार्टी राज्यव्यापी आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि यह केवल एक स्वास्थ्य घोटाला नहीं, बल्कि मानवता के खिलाफ अपराध है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp