Search

पलामू : हरिहरगंज में हत्या कांड का खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Palamu: हरिहरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सतगांवा निवासी जस्मुद्दीन अंसारी उर्फ नावाब (45 वर्ष, पिता स्व. अब्दुल बहाव) की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. बताते चलें कि 27 अक्टूबर को किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. इस संबंध में 28 अक्टूबर को हरिहरगंज थाना में अज्ञात अपराधी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था.

 

घटना की गंभीरता को देखते हुए पलामू के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया. कार्रवाई के क्रम में 2 नवंबर को पुलिस ने हरिहरगंज बाजार से आरोपी अब्दुल रमजान (26 वर्ष, पिता रईस खान, ग्राम गुरहा, थाना तरहसी, जिला पलामू) को गिरफ्तार कर लिया.

 

पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने अपने दो साथियों औरंगाबाद, बिहार के रहने वाले मो. सैफउल्लाह व मो. हरिहरगंज के सतगांवा के इरफान अंसारी(25) के साथ मिलकर जस्मुद्दीन अंसारी की हत्या की थी.आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार (कटार/दाबी), मृतक के खून से सना कपड़े का टुकड़ा और एक मोबाइल फोन बरामद किया है.

 

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त रईस खान का पुत्र अब्दुल रमजान (20 वर्ष) हत्या की मुख्य साजिश में शामिल था.पुलिस निरीक्षक चंदन कुमार (थाना प्रभारी, हरिहरगंज), पुअनि अविनाश कुमार (अनुसंधानकर्ता), पुअनि संतोष कुमार, पुअनि कुमार सौरभ, राकेश कुमार सिंह, संजय कुमार रजक सहित सशस्त्र बल, हरिहरगंज थाना एवं सैट बल के जवान शामिल थे.

 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp