New Delhi : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाये गये आरोपों पर भाजपा हमलावर है. भाजपा सांसद संबित पात्रा ने इसका जवाब देते हुए कहा कि राहुल गांधी ने कहा है कि अगर मेरी प्रेस कॉन्फ्रेंस का जवाब नहीं आया तो गंभीर परिणाम होंगे.
#WATCH | Delhi | On Lok Sabha LoP Rahul Gandhi's allegations on EC, BJP MP Sambit Patra says, "Rahul Gandhi said that if there is no reply to my press conference, then there will be serious consequences...He said that if the opposition comes to power in the future, then they will… pic.twitter.com/Ex51wgyI7B
— ANI (@ANI) August 7, 2025
उन्होंने यह भी कहा कि अगर भविष्य में विपक्ष सत्ता में आया तो वे भारत के चुनाव आयोग के प्रत्येक अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. संबित पात्रा ने पूछा, क्या यह विपक्ष के नेता की भाषा है?. कहा कि यह चुनावी गुस्से की भाषा है.
संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस ने उन राज्यों पर कभी कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की जहां उन्होंने चुनाव जीता. कहा कि देश की जनता इस चुनिंदा आक्रोश को देख रही है. भाजपा सांसद ने कहा कि अगर चुनाव आयोग से समझौता किया गया है, जैसा कि राहुल कह रहे हैं, तो वे लोकसभा चुनाव में 99 सीटों पर अपनी जीत का जश्न कैसे मना सकते हैं.
संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी की हताशा का चरम पर पहुंच गया है. संबित पात्रा ने कहा कि भाजपा ने सबसे लंबे समय तक विपक्षी दल की भूमिका निभाई है, लेकिन हमारे किसी भी नेता ने कभी भी भारत के चुनाव आयोग के अधिकारियों को धमकी नहीं दी.
संबित पात्रा ने याद दिलाया कि राहुल गांधी को वीर सावरकर का अपमान करने के लिए जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया उसके लिए माफी मांगनी चाहिए. कहा कि उन्हें चीन पर अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी पड़ी थी पूछा कि आपकी(राहुल गांधी) विश्वसनीयता क्या है?
राहुल गांधी में विश्वसनीयता की कमी है...उनके शब्दों का कोई मतलब नहीं है. संबित पात्रा ने कहा कि अब राहुल गांधी को चुनाव आयोग में एक हलफनामा देना होगा और जांच करानी होगी, तभी सच्चाई सामने आयेगी.
संबित पात्रा ने कहा कि क्या यह पुलवामा, ऑपरेशन सिंदूर सत्ता विरोधी लहर को खत्म करने का बहाना था?. भाजपा सांसद ने कहा कि यही कारण है कि सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी से पूछा, क्या आप सच्चे भारतीय हैं?...जनता आपको देशद्रोही कहने लगेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment