योजना की खामियों को उजागर करते हुए अजय साह ने सरकार से जवाब मांगा
अजय साह ने कहा कि योजना को पूरी तरह लागू करने से पहले ही पुरानी "मेडिकल रीइंबर्समेंट योजना" को खत्म कर दिया गया, जिससे कर्मचारी बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के रह गए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए कर्मचारियों को हेल्थ कार्ड बनवाना अनिवार्य है, लेकिन योजना लागू हुए 20 दिन हो चुके हैं, फिर भी मात्र लगभग 2,000 कर्मचारियों के हेल्थ कार्ड ही बनाए गए हैं.अजय साह ने सरकार से योजना की खामियों को दूर करने की मांग की
अजय साह ने झारखंड सरकार से इस योजना की खामियों को तुरंत दूर करने और कर्मचारियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि यह योजना केवल दिखावे के लिए चलाई जा रही है, जबकि कर्मचारियों की वास्तविक जरूरतों को नजरअंदाज किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें – ओम">https://lagatar.in/om-birla-lashed-out-at-dmk-said-if-they-come-wearing-t-shirts-and-shout-slogans-will-the-house-run/">ओमबिरला द्रमुक पर बरसे, कहा, टी-शर्ट पहनकर आयेंगे, नारेबाजी करेंगे, तो सदन चलेगा क्या! लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
Leave a Comment