- स्थानीय नीति, दाल-भात योजना, धोती-साड़ी योजना समेत कई चुनावी वादों और सरकारी योजनाओं पर घेरा
अनाज की कालाबाजारी हो रही है
दीपक प्रकाश ने कहा कि दाल-भात योजना में अनाज की हेराफेरी की खबरें आ रही हैं. 400 लोगों को खाना खिलाने की बात आई थी, लेकिन 40 लोगों को ही खिलाया जा रहा है. सारे अनाज की कालाबाजारी हो रही है. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जनता के दुख भरे 75 हजार आवेदन आये थे. उन्होंने मुख्यमंत्री को चुनौती दी कि वे बतायें कि क्या उन 75 हजार आवेदनों में कितने मामलों पर संज्ञान लिया गया. इसे भी पढ़ें –झारखंड">https://lagatar.in/first-flyover-will-be-ready-with-steam-cable-in-jharkhand-main-road-will-be-jam-free-in-20-months/">झारखंडमें स्टीम केबल से तैयार होगा पहला फ्लाईओवर, 20 माह में मेन रोड होगा जाम मुक्त
90 रुपये की साड़ी को 190 रुपये में खरीदा गया
सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना का भी विज्ञापन अखबारों में खूब आया. इस योजना में 90 रुपये की साड़ी को 190 रुपये में खरीदा गया. धोती और लुंगी खरीदने में भ्रष्टाचार हुआ. जितने पैसे विज्ञापन पर खर्च हुए , उतने गरीब कल्याण पर खर्च होते तो गरीबों की स्थिति सुधर जाती. सरकार का विज्ञापन छापने वाले पीआरडी में क्या हो रहा है, यह भी सबको पता है. इस योजना के जरिये मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी के लोगों ने पैसा कमाने में चमत्कार किया है.56 अस्पतालों को आयुष्मान का पैसा नहीं दिया
वहीं पेट्रोल-डीजल पर सब्सिडी देने का बड़ा-बड़ा विज्ञापन आया. लगा कि राज्य में अब मुफ्त में पेट्रोल-डीजल मिलेगा. 26 फरवरी 2022 को योजना शुरू हुई और जून आते-आते सिर्फ 4 लोग लाभान्वित हुए. दीपक प्रकाश ने कहा कि गरीबों के इलाज के लिए आयुष्मान योजना लायी गयी, लेकिन राज्य सरकार ने उसका नाम बदल कर मुख्यमंत्री के नाम पर कर दिया. सरकार ने 56 अस्पतालों को आयुष्मान का पैसा नहीं दिया, जिसके कारण जरूरतमंद मरीज आयुष्मान कार्ड के बाद भी लाभ से वंचित हैं.घोषित योजनाओं पर श्वेत पत्र जारी करे सरकार
दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड के 13 जिले सुखाड़ से बुरी तरह प्रभावित हुए, लेकिन सरकार की नींद नहीं टूटी. जब केंद्र से पत्र आया तब सरकार चिरनिद्रा से जागी. इस सरकार को न किसान, न गांव-गरीब से मतलब है. इन्हें मतलब है लीज लेने और टेंडर घोटाला करने से. सरकार की सहयोगी कांग्रेस भी कम नहीं है. अपने घोषणापत्र में कांग्रेस ने लिखा था- किसान बैंक बनाया जाएगा, सिंचाई उपकरणों के लिए सब्सिडी दी जाएगी, सब्जियों का न्यूनतम समर्थन मुल्य लागू होगा, लेकिन हुआ कुछ नहीं. दीपक प्रकाश ने मुख्यमंत्री से सरकार की ओर से घोषित योजनाओं पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की. कहा कि भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार और झूठे चुनावी वादों को लेकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगी. इसे भी पढ़ें – 30">https://lagatar.in/faces-blooming-after-30-years-agitators-of-netarhat-field-firing-range-celebrated-and-thanked-the-cm/">30साल बाद खिले चेहरे : नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज के आंदोलनकारियों ने जश्न मनाकर सीएम का आभार जताया [wpse_comments_template]

Leave a Comment