Search

भाजपा ने अभिषेक के बयान पर कहा, SIR पर खास धार्मिक समुदाय को भड़काने की कोशिश हो रही

Kolkata :   टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी  द्वारा एसआईआर (SIR) पर दिये गये बयान पर भाजपा ने हल्ला बोला है. भाजपा सांसद सुकांत मजूमदार ने कहा कि टीएमसी  राज्य(प बंगाल) में दहशत का माहौल बनाने और एक खास धार्मिक समुदाय को भड़काने की कोशिश कर रही है.

 

 

 

उन्होंने आरोप लगाया कि  ममता बनर्जी और उनकी पार्टी  CAA के दौरान मुर्शिदाबाद जैसी स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रही है.  टीएमसी नेताओं द्वारा देशद्रोह किया जा रहा है. सुकांत मजूमदार ने कहा कि बिहार का उदाहरण देते हुए कहा, अभी तक वहां से एसआईआर के खिलाफ कोई शिकायत नहीं आयी है.  

 

भाजपा नेता दिलीप घोष ने टीएमसी पर हमलावर होते हुए कहा,  ममता बनर्जी के भतीजे(अभिषेक बनर्जी) झूठ बोलने में उनसे भी आगे हैं.  वह बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं.

 

अब अभिषेक बनर्जी नया बहाना बनाकर हीरो बनने की कोशिश कर रहे हैं. दिलीप घोष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकाल में ऐसा (एसआईआर) 10 बार हो चुका है. अभिषेक बनर्जी क्या कहते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. 

     


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp