Kolkata : टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी द्वारा एसआईआर (SIR) पर दिये गये बयान पर भाजपा ने हल्ला बोला है. भाजपा सांसद सुकांत मजूमदार ने कहा कि टीएमसी राज्य(प बंगाल) में दहशत का माहौल बनाने और एक खास धार्मिक समुदाय को भड़काने की कोशिश कर रही है.
#WATCH | Kolkata | On TMC MP Abhishek Banerjee's statement on SIR, BJP MP Sukanta Majumdar says, "An attempt is being made to create a situation of panic in the state and also provoke a particular religious community. Mamata Banerjee and her party are trying to create a situation… pic.twitter.com/4y5rKTZdK9
— ANI (@ANI) October 29, 2025
#WATCH | Kharagpur, West Bengal: On the second phase of SIR, BJP leader Dilip Ghosh says, "...Mamata Banerjee's nephew is ahead of her in lying. He is making tall claims...Now, Abhishek Banerjee is trying to become a hero by starting a new excuse. This (SIR) has happened 10 times… pic.twitter.com/9xVbzjqXyG
— ANI (@ANI) October 29, 2025
उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी और उनकी पार्टी CAA के दौरान मुर्शिदाबाद जैसी स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रही है. टीएमसी नेताओं द्वारा देशद्रोह किया जा रहा है. सुकांत मजूमदार ने कहा कि बिहार का उदाहरण देते हुए कहा, अभी तक वहां से एसआईआर के खिलाफ कोई शिकायत नहीं आयी है.
भाजपा नेता दिलीप घोष ने टीएमसी पर हमलावर होते हुए कहा, ममता बनर्जी के भतीजे(अभिषेक बनर्जी) झूठ बोलने में उनसे भी आगे हैं. वह बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं.
अब अभिषेक बनर्जी नया बहाना बनाकर हीरो बनने की कोशिश कर रहे हैं. दिलीप घोष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकाल में ऐसा (एसआईआर) 10 बार हो चुका है. अभिषेक बनर्जी क्या कहते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment