Dhanbad : चाईबासा में एचआईवी संक्रमित रक्त चढ़ाए जाने की घटना के विरोध में सोमवार को धनबाद जिला भाजपा (शहरी एवं ग्रामीण) की संयुक्त इकाई ने सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. धरना कार्यक्रम की अगुवाई धनबाद महानगर अध्यक्ष श्रवण राय ने की.
उन्होंने कहा कि यह धरना प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर झारखंड सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था में व्याप्त अव्यवस्था और भ्रष्टाचार के खिलाफ आयोजित किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह चरमरा गया है, आए दिन घोटाले सामने आ रहे हैं और जनता को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य मंत्री के कार्यकाल में अस्पतालों में अव्यवस्था बढ़ी है, ठेकेदारों को कमीशन के आधार पर टेंडर दिए जा रहे हैं, जिससे मरीजों को घटिया सामग्री और असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और राज्यपाल से हमारी मांग है कि वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री को तुरंत बर्खास्त किया जाए और उनकी जगह किसी योग्य व्यक्ति को नियुक्त किया जाए, ताकि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी पर लौट सके. धरना में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे और उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जनहित में ठोस कार्रवाई की मांग की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment