Ranchi: झारखंड बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 23 नवंबर को रांची में होगी. इससे पहले 22 नवंबर को प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक होगी, जिसमें कार्यसमिति की बैठक के एजेंडे तय होंगे. बैठक सेमी वर्चुअल माध्यम से होगी. रांची में मौजूद प्रदेश पदाधिकारी प्रदेश कार्यालय से बैठक में हिस्सा लेंगे. वहीं जिलों के पदाधिकारी और कार्यसमिति सदस्य ऑनलाइन बैठक में जुड़ेंगे. बैठक में प्रदेश प्रभारी दिलीप सैकिया मौजूद रहेंगे. वहीं क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र जी, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, पूर्व सीएम रघुवर दास समेत कई नेता बैठक में मौजूद रहेंगे. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने यह जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें –JPSC का घेराव करने जुटे अभ्यर्थियों को पुलिस ने खदेड़ा, परीक्षा रद्द करने की कर रहे मांग
केंद्रीय नेताओं का नहीं लगेगा जमावड़ा
बीजेपी एसटी मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक की तरह प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में नेताओं का जमावड़ा नहीं लगेगा. केंद्रीय नेताओं के आने की बहुत ज्यादा संभावना नहीं है. दरअसल बीजेपी का पूरा फोकस पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव पर है. ऐसे में पार्टी के सभी केंद्रीय नेताओं का फोकस और उनकी प्राथमिकता चुनाव की तैयारी है.
आंदोलनों और संगठन को मजबूत करने की बनेगी रणनीति
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में दिल्ली में हुए केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में लिये गये फैसलों पर चर्चा होगी. संगठन को बूथ लेबल पर मजबूत करने और आगामी कार्यक्रम तय किये जाएंगे. सरकार के खिलाफ आंदोलनों की रणनीति भी बनाई जाएगी. मुख्य रूप से मोदी सरकार की उपलब्धियों को प्रभावी तरीके से जनता के बीच ले जाने के लिए योजना बनाई जाएगी. खासकर कोविड वैक्सीनेशन, आदिवासियों के लिए बीजेपी सरकार के द्वारा किये गये कार्यों और केंद्रीय योजनाओं पर फोकस रहेगा. पार्टी एक राजनीतिक प्रस्ताव भी इस बैठक में पास करेगी.
इसे भी पढ़ें –महंगे पेट्रोल-डीजल पर गैर-भाजपा शासित राज्यों पर बरसीं सीतारमण , कहा, जनता पूछे, क्यों नहीं घटा रहे वैट