- 4 फरवरी को धनबाद में होनी है पीएम नरेंद्र मोदी की सभा
- अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं से शामिल होने की अपील
Koderma : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धनबाद आगमन को लेकर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी के आवास पर भाजपा जिला इकाई की बैठक हुई. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी तथा संचालन जिला महामंत्री अनूप जोशी ने किया. बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय, कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव, बरकट्ठा विधायक अमित यादव, प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा उपस्थित रहे.
इस दौरान बालमुकुंद सहाय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 फरवरी को धनबाद आ रहे हैं. इसे लेकर धनबाद लोकसभा, गिरिडीह लोकसभा, कोडरमा लोकसभा के कार्यकर्ताओं को हजारों की संख्या में धनबाद चलना है. वहीं केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि कोडरमा लोकसभा में हमारे कार्यकर्ता अधिक से अधिक संख्या में धनबाद जाएंगे. उसके लिए सभी मंडलों के अध्यक्ष बैठक कर कार्यकर्ताओं की सूची जिला अध्यक्ष को दें. डॉ. नीरा यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धनबाद कार्यक्रम में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को धनबाद ले जाना है. इसके लिए मंडल अध्यक्ष 30 जनवरी के पहले अपने मंडलों में बैठक कर सूची बना लें और जिला अध्यक्ष को सौप दें. वहीं अमित यादव व ने कहा कि बरकट्ठा से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनने जाएंगे. बैठक को प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा, कोडरमा प्रभारी टुन्नू गोप, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश सिंह, रवि मोदी, रामचंद्र सिंह, अनूप जोशी आदि ने भी संबोधित किया.
बैठक में बटेश्वर मेहता, परमेश्वर मोदी, वीरेंद्र मेहता, पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, रामनाथ सिंह, जिला उपाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिन्हा, शिवलाल सिंह, जयप्रकाश राम ,देवनारायण मोदी, जूही दास गुप्ता, बिंदेश्वरी बिहारी, जिला मंत्री शशि भूषण प्रसाद, सुधीर सिंह, महेंद्र यादव, जिला मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर जोशी, मनोज कुमार झुन्नु, आकाश वर्मा, पिंटू भारती, प्रवीण पांडेय, गोपाल कुमार गुतुल, सूरज प्रताप मेहता, संजय वर्मा, कोडरमा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिनेश सिंह, विजय यादव, मुकेश राम, नरेंद्र पाल, जयशंकर प्रसाद, द्वारिका राणा, रामदेव मोदी, सुरेंद्र यादव, संजय शर्मा, नवीन चौधरी, पप्पू पांडे, पवन सिंह, मनोज साव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई, चालक घायल
जयनगर : थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतरोन बरकट्ठा मुख्य मार्ग के अंबाडीह गांव के समीप एक तेज रफ्तार बाइक ने अनियंत्रित होकर पेड़ में टक्कर मार दी. घटना में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार युवक को ग्रामीणों के सहयोग से पास के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया गया. घायल युवक की पहचान मरकच्चो थाना क्षेत्र के जामू निवासी नीरज कुमार के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार वह अपने दोस्त को लाने के लिए परसाबाद स्टेशन जा रहा था.
फरार चल रहे आरोपी के घर इश्तेहार चस्पा
जयनगर : थाना क्षेत्र के पातिसले निवासी दर्शन यादव के घर पर जयनगर पुलिस ने इश्तेहार चस्पा किया है. थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार राणा ने बताया कि अभियुक्त दर्शन यादव वर्षों से फरार चल रहा है. इसे लेकर कोर्ट से निर्गत इश्तेहार को उसके घर पर चस्पा किया गया है. फरार अभियुक्त को जल्द से जल्द न्यायालय में आत्मसमर्पण करने के लिए उनके परिजनों को निर्देश दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : नीतीश कुमार ने 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, राजद सत्ता से बाहर, भाजपा अंदर