Search

सरयू के कंधे का इस्तेमाल कर मुख्यमंत्री पर निशाना लगाने की कोशिश कर रही बीजेपी

Ranchi: मुख्यमंत्री के खिलाफ पत्थर खदान लीज मामले को लेकर बीजेपी ने खूब हो-हल्ला किया, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. अब एक बार फिर सरयू राय के तेवर देखकर बीजेपी इस मुद्दे को भुनाने की कोशिश में लग गई है. बीजेपी ने सरयू राय के कंधे से मुख्यमंत्री पर निशाना लगाने की कोशिश की है. क्योंकि बीजेपी को मालूम है कि सिस्टम से टकराने और घोटालेबाजों को जेल तक पहुंचाने का दम अगर झारखंड के किसी राजनेता में है, तो वह सरयू राय हैं. जिसके भी खिलाफ घोटालों का उन्होंने खुलासा किया, उसे कोर्ट- कचहरी, जांच एजेंसी और जेल का चक्कर लगाना पड़ा है. चाहे वह लालू यादव हों या रघुवर दास. शायद यही वजह है कि बीजेपी विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी सरयू राय को यह सलाह दे रहे हैं कि वे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ अब पत्थर खदान लीज मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी बर्खास्त करने की मांग करें. इसे भी पढ़ें – रांची">https://lagatar.in/message-sent-to-bdo-co-by-creating-a-fake-whatsapp-account-in-the-name-of-ranchi-dc/">रांची

डीसी के नाम फर्जी वाट्सअप अकाउंट बना कर बीडीओ- सीओ को भेजा मैसेज

जब सीएम पद का दुरुपयोग कर रहे, तो मंत्री से क्या उम्मीद करें- बाबूलाल

बाबूलाल ने कहा है कि सरयू राय के द्वारा संज्ञान में लाए गए कोविड प्रोत्साहन राशि की बंदरबांट को लेकर चारों ओर से घिरते नजर आ रहे राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अब कह रहे हैं कि वो प्रोत्साहन राशि वापस लौटाना चाहते हैं. अब इससे उनका अपराध कम तो नहीं हो जाता. बाबूलाल ने कहा कि वो सरयू राय से यह कहना चाहते हैं कि जब राज्य के मुख्यमंत्री खुद खान लीज के माध्यम से अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं, तो ऐसे में उनसे खुद के मंत्री पर कार्रवाई की कितनी अपेक्षा की जाए. गड़बड़ करने वाले मुख्यमंत्री का अनुसरण तो उनके मंत्री करेंगे ही. इसलिए सरयू राय से आग्रह है कि बन्ना गुप्ता के साथ सीएम की इन गड़बड़ियों पर भी संज्ञान लेकर उनकी बर्खास्तगी की मांग करें.

ऐसे तो किसी भी अपराधी को सजा ही नहीं मिलेगी

उन्होंने कहा कि खनन पट्टा के मामले में मुख्य सचिव के माध्यम से राज्यपाल को बताया गया कि सीएम जो खुद खान मंत्री भी हैं, उन्होंने पद का दुरुपयोग कर खुद के नाम लिया पत्थर माइंस लीज फरवरी 2022 में सरेंडर कर दिया. वह भी तब जब उनके द्वारा किये गये इस घोटाले का पर्दाफ़ाश हो गया. अब इससे हास्यास्पद और क्या होगा, ऐसे तो किसी भी अपराधी को सजा ही नहीं मिलेगी. इसे भी पढ़ें – सरयू">https://lagatar.in/saryus-new-disclosure-due-to-the-shutdown-of-rbis-server-the-payment-of-kovid-incentive-amount-could-not-be-done-to-banna-and-59-personnel/">सरयू

का नया खुलासा : RBI का सर्वर बंद होने के कारण बन्ना और 59 कर्मियों को कोविड प्रोत्साहन राशि का नहीं हो सका भुगतान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp