Gawan(Giridih) : गावां प्रखंड स्थित बिश्नीटीकर में भाकपा माले का विधानसभा स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया . बैठक में मुख्य रूप से धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे. बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में बिनोद सिंह को इंडिया का प्रत्याशी घोषित किए जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया. वहीं तय किया गया कि कार्यकर्ता अविलंब सभी गांव मुहल्लों में जाकर प्रचार-प्रसार में तन्मयता से जुट जाएं. मौके पर विचार व्यक्त करते हुए राजकुमार यादव ने कहा कि बिनोद सिंह को पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया है. हम कामरेड बिनोद सिंह की उम्मीदवारी का स्वागत करते हैं. बैठक में पूरे विधानसभा में प्रचार-प्रसार अभियान को गति देने के लिए योजना बनाई गई. आठ अप्रैल को राजधनवार प्रखंड के कोडाडीह मदरसा के पास इंडिया गठबंधन के द्वारा एक जन कॉन्फेशन का आयोजन किया गया है. वहीं तीन अप्रैल को गावां व तीसरी दोनों प्रखंडों का यंग इंडिया कॉन्फेशन का आयोजन गावां में किया जाएगा.
देश संविधान व लोकतंत्र को बचाने के लिए और अपने रोजगार की लड़ाई को तेज करने के लिए कोडरमा लोकसभा में एक निक्कमे सांसद को हटाने का मुहिम तेज करना होगा. भाजपा के द्वारा कहा गया था कि माइका को चमका देंगे, ढिबरा को चुनने का अधिकार देंगे. लेकिन कुछ भी नहीं हो पाया, बल्कि उनपर उल्टा सीसीए लगाया गया व मुकदमा किया गया. कहा कि वर्तमान में कोडरमा लोकसभा के अंदर शिक्षा स्वास्थ्य सबसे ज्यादा चौपट हो चुकी है. इन मुद्दों पर सांसद ने कभी सड़क से संसद तक कोई आवाज नहीं उठाई. चाहे चंदन व अंशु बरनवाल व अर्जुन साव की हत्या हो इन तमाम मामलों पर सांसद चुप रहीं. अधिकार की लड़ाई लड़ने वालों पर गोलियां चलाई जा रही है. सभी किसान महिला मजदूर युवा आदि मिलकर भाजपा को हटाने का संकल्प लेंगे और हमारी पार्टी एकजुट होकर इसके खिलाफ लड़ाई लड़ेगी और कोडरमा से भारी मतों से बिनोद सिंह को जीत दिलाई जाएगी. साजिश के तहत हेमंत सोरेन, केजरीवाल आदि को गिरफ्तार करके भाजपा ने लोकतंत्र की हत्या की है. अतः सभी मिलकर बिनोद सिंह की जीत को सुनिश्चित करेंगे. बैठक की अध्यक्षता राज्य कमिटी सदस्य जयंती चौधरी व संचालन जयनारायण यादव ने की. मौके पर प्रखंड सचिव नागेश्वर यादव, जिप सदस्य पवन कुमारचौधरी, संतोष रविदास, शंकर पासवान, किशोरी अग्रवाल, जयंती चौधरी, विनय संथालिया, कौशल्या दास, बालमुकुंद यादव, कयूम अंसारी, मुन्ना राणा, मंटू शर्मा, जागो मरांडी, मंटू शर्मा, बबलू हांसदा, अमित यादव, सकलदेव यादव, अखिलेश यादव, इंद्रदेव यादव समेत कई लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : गैंगस्टर प्रिंस खान ने सरयू राय और कृष्णा अग्रवाल को दी धमकी, ऑडियो वायरल