Ranchi: भाजपा के वरिष्ठ नेता अमर कुमार बाउरी ने कहा कि भाजपा 11 से 25 जनवरी तक संविधान गौरव अभियान चलाएगी. बाउरी को पार्टी ने अभियान का प्रदेश संयोजक बनाया है. साथ ही प्रदेश मंत्री नन्द जी प्रसाद एवं वरिष्ठ नेता राकेश भास्कर इस अभियान के सह संयोजक बनाए गए हैं. यह जानकारी अमर बाउरी ने सोमवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के संविधान का ही यह फल है कि आज सर्वोच्च पायदान पर देश की एक आदिवासी महिला विराजमान है.
बाउरी ने कहा कि चाय बेचने वाले एक व्यक्ति प्रधानमंत्री के रूप में जन सेवा कर रहा है. भारत को महान बनाने में संविधान का महत्वपूर्ण भूमिका रही है. लेकिन आज भी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचार समाज के बीच नहीं गया है. भाजपा बाबा साहब के लक्ष्य को देश के अंतिम पायदान तक पहुंचाने का काम इस अभियान के माध्यम से करेगी. संविधान निर्माण के समय की सभी घटनाओं की जानकारी देश की जनता होना चाहिए.
कांग्रेस ने धर्म आधारित आरक्षण पर जोर दिया था
संविधान निर्माण के समय कांग्रेस ने धर्म आधारित आरक्षण पर जोर दिया था लेकिन बाबा साहब देश के हर नागरिक को प्रत्येक व्यक्ति को समान अधिकार दिया. आज बाबा साहब के नाम पर राजनीति करने वाली कांग्रेस ने जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी को उनके जीवित समय में ही भारत रत्न की उपाधि दे दी. लेकिन बाबा साहब को इस उपाधि से वंचित रखा. वहीं मरणोपरांत उन्हें नई दिल्ली में दो गज जमीन में नसीब नहीं होने दी. भाजपा पूरे देश में मंडल स्तर तक जाकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के उन सभी अनुच्छेद उनके लक्ष्य और उनके नीति सिद्धांतों को बताने का काम करेगी.
मंईयां योजना के लिए बड़ी कीमत जनता को चुकानी पड़ रही है
आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 56 लाख से अधिक लोगों के खाते में मंईयां योजना का लाभ दिया है. लेकिन इसकी एक बड़ी कीमत जनता को चुकानी पड़ रही है. राज्य के वृद्ध, विधवा, दिव्यांग को मिलने वाले पैसे उनके खाते में नही जा रहे हैं. सरकार को इस मामले पर खेद प्रकट करना चाहिए. इस बार के अनुपूरक बजट में एक विभाग को मात्र 2100 रुपया ही दिया है. राजनीतिक हनक को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री यदि सारी सिस्टम को बैठा दें तो इसका नुकसान पूरे राज्य को भुगतना होगा.
वादे से मुकरना कांग्रेस और जेएमएम के लिए नई बात नहीं
450 रुपये में गैस सिलिंडर देने के मामले मैं उन्होंने कहा कि कांग्रेस और जेएमएम का अपने वादे से मुकर जाना कोई नई बात नहीं है. पंचम विधानसभा में मंत्री ने कहा था कि घोषणा पत्र घोषणा ही होती है. कांग्रेस और जेएमएम के घोषणा पत्र में 450 रुपया में सिलिंडर देने की बात कही गयी है.
इसे भी पढ़ें – मंईयां योजना : सीएम ने 56 लाख महिलाओं के खातों में 415 करोड़ की राशि ट्रांसफर की, पहली बार हर खाते में 2500