कोऑपरेटिव बाजार में पुतला दहन किया
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता आलोक दुबे द्वारा आरती कुजूर का मुंह बंद किया गया था. इस घटना के विरोध में बोकारो जिला महिला मोर्चा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सह झारखंड सरकार में मंत्री रामेश्वर उरांव का कोऑपरेटिव बाजार में पुतला दहन किया. नेताओं ने कहा कि महिलाओं का सम्मान करना चाहिए. कांग्रेस ने आपा खो दिया है. ऐसी हरकतें नहीं करनी चाहिए. इसे भी पढ़ें- DSPMU">https://lagatar.in/convocation-in-the-last-week-of-april-for-pass-out-students-of-pg-first-batch-in-dspmu/36474/">DSPMUमें PG पहले बैच के पास आउट छात्रों के लिए अप्रैल के अंतिम सप्ताह में दीक्षांत, 33 को गोल्ड
कांग्रेस का व्यवहार ठीक नहीं
कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बातें रखने का हक है. अपनी मांगों को लेकर लोग आंदोलन करते हैं. ऐसे में कांग्रेस का यह व्यवहार उचित नहीं है. कांग्रेस को अपनी मर्यादा में रहना चाहिए. इस कार्यक्रम में किसान मोर्चा प्रदेश प्रभारी विनय सिंह, जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह और जिला महामंत्री संजय त्यागी सहित कई नेता मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- सामूहिक">https://lagatar.in/35-couples-tie-knot-in-mass-wedding-ceremony-mp-blessed/37425/">सामूहिकविवाह समारोह में 35 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे, सांसद ने दिये आशीष
Leave a Comment