Search

जिलाध्यक्ष के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर भाजपा महिला मोर्चा ने फूंका रामेश्वर उरांव का पुतला

Bokaro: भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा ने रविवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव का पुतला फूंका. नेताओं ने कहा कि कुछ दिन पूर्व झारखंड भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष आरती कुजूर ने कांग्रेस कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन में भाग लिया था. उस दौरान उनके प्रदर्शन को कांग्रेस नेताओं द्वारा बाधित किया गया था. देखें वीडियो-  

कोऑपरेटिव बाजार में पुतला दहन किया

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता आलोक दुबे द्वारा आरती कुजूर का मुंह बंद किया गया था. इस घटना के विरोध में बोकारो जिला महिला मोर्चा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सह झारखंड सरकार में मंत्री रामेश्वर उरांव का कोऑपरेटिव बाजार में पुतला दहन किया. नेताओं ने कहा कि महिलाओं का सम्मान करना चाहिए. कांग्रेस ने आपा खो दिया है. ऐसी हरकतें नहीं करनी चाहिए. इसे भी पढ़ें-   DSPMU">https://lagatar.in/convocation-in-the-last-week-of-april-for-pass-out-students-of-pg-first-batch-in-dspmu/36474/">DSPMU

में PG पहले बैच के पास आउट छात्रों के लिए अप्रैल के अंतिम सप्ताह में दीक्षांत, 33 को गोल्ड

कांग्रेस का व्यवहार ठीक नहीं

कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बातें रखने का हक है. अपनी मांगों को लेकर लोग आंदोलन करते हैं. ऐसे में कांग्रेस का यह व्यवहार उचित नहीं है. कांग्रेस को अपनी मर्यादा में रहना चाहिए. इस कार्यक्रम में किसान मोर्चा प्रदेश प्रभारी विनय सिंह, जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह और जिला महामंत्री संजय त्यागी सहित कई नेता मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-   सामूहिक">https://lagatar.in/35-couples-tie-knot-in-mass-wedding-ceremony-mp-blessed/37425/">सामूहिक

विवाह समारोह में 35 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे, सांसद ने दिये आशीष

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp