Search

खरसावां में भाजपाइयों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका

Saraikela/Kharsawan : राज्य की हेमंत सोरेन सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर अब तक वैट एवं सेस में कटौती नहीं करने के विरोध में भाजपा युवा मोर्चा ने खरसावां के चांदनी में सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया. मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिषेक आचार्या ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जनभावनाओं के अनुरूप बड़ा कदम उठाते हुए पेट्रोल और डीजल से उत्पाद शुल्क घटाकर इसकी कीमतों में बड़ी कमी की है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में प्रति लीटर पांच रुपए और 10 रुपए की कटौती की है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आम लोगों का दर्द समझती है. हेमंत सरकार भी जनहित में अपने हिस्से के वैट एवं सेस में कटौती कर जनता को राहत दे. इसे भी पढ़ें : पटना">https://lagatar.in/patna-in-beur-jail-13-female-and-nine-male-prisoners-will-perform-chhath-festival-the-jail-administration-has-arranged/">पटना

: बेऊर जेल में 13 महिला और नौ पुरूष कैदी करेंगे छठ पर्व, जेल प्रशासन ने की व्यवस्था
वर्तमान में राज्य सरकार 22 प्रतिशत वैट और एक रुपए सेस के माध्यम से पेट्रोल पर 17 रुपए और डीजल पर 12.50 रुपए जनता से वसूल रही है. पुतला दहन जिलाध्यक्ष विजय महतो, पूर्व जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, सुशील षाड़ंगी, प्रदीप सिंहदेव, मंगल सिंह मुंडा, मो. मुजाहिद खान, लाल सिंह सोय, दुलाल स्वांसी, जितेंद्र घोड़ाई, प्रकाश मुखी, होपना सोरेन, प्रशांत महतो, नयन नायक, सिद्धेश्वर सिंहदेव, विवेका प्रधान, ईश्वर महतो, ज्ञानी साहू, बबलू सोय, एडवर्ड सिंह मुंडा, राउतु हाईबुरु, लादुराम हेम्ब्रम, रविंद्र हाईबुरु, जीतु मंडल, गोवर्धन राउत, भूपेंद्र सिंहदेव, विषकंठ प्रधान, प्रदीप प्रधान, सुभाष महतो आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp