Giridih : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत देशभर में विभिन्न सामाजिक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं.इसी क्रम में बुधवार को गिरिडीह शहरी क्षेत्र के बरगंडा स्थित साहू धर्मशाला में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की ओर से एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
शिविर की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में केक काटकर की गई. इसके बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सेवा और मानवता का परिचय देते हुए स्वेच्छा से रक्तदान किया.इस दौरान 75 यूनिट से अधिक रक्त एकत्रित किया गया, जो प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिवस का प्रतीक रही. आयोजकों ने इसे सामाजिक सेवा और राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जमुआ विधायक मंजू कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा जीवन समाजसेवा और राष्ट्रहित के लिए समर्पित रहा है. सेवा पखवाड़ा इसी भावना को आम जनता तक ले जाने का अवसर प्रदान करता है.प्रदेश कार्य समिति अध्यक्ष नुनुलाल मरांडी ने शिविर की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है और भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने इस अवसर को यादगार बना दिया है.
भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे और युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मिथुन चंद्रवंशी ने इस कार्यक्रम को सेवा पखवाड़ा का सशक्त प्रतीक करार दिया. वहीं महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. विनीता, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष विवेक कुमार गुप्ता, प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा संजय कुमार सिंह, और भाजपा जिला कोषाध्यक्ष मुकेश जालान समेत कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
नेताओं ने कहा कि यह आयोजन मात्र रक्तदान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज में सेवा की भावना को मजबूत करने का संदेश है. उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत ऐसे कार्यक्रम समाज में लोगों को राष्ट्रहित में आगे आने और समाजसेवा से जुड़ने की प्रेरणा देते हैं.शिविर में भाग लेने वाले युवा कार्यकर्ताओं ने इसे जीवनभर यादगार क्षण बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर रक्तदान करके उन्हें बधाई दी गई है
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment