Search

भाजपा का आरोपः गृह विभाग में बड़े पैमाने पर हो रहा घोटाला

Ranchi :  भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने कहा कि हेमंत सरकार पर आरोप लगाया है कि टेंडर सेटिंग को लेकर बड़े पैमाने पर खेल हो रहा है. एक और टेंडर घोटाले का मामला सामने आया है, जिसमें गृह विभाग में बड़े पैमाने पर खेल हुआ है. गृह विभाग में एक संगठित सिंडिकेट काम कर रहा है, जो टेंडर प्रक्रिया को नियंत्रित कर रहा है. उन्होंने कहा कि पहले से मिलीभगत रखने वाली कंपनियों को तकनीकी रूप से योग्य घोषित किया जाता है, इसके बाद एक तयशुदा गिरोह को मनमाने दर पर ठेके दिए जाते हैं.

 

 

तीन कंपनियों का खेल


अजय साह ने खुलासा किया कि जांच के दौरान यह सामने आया कि टेंडर में तीन ही कंपनियों को टेंडर दिए जा रहे हैं. जिनमें - कोलकाता की जे.सी. माइकल, पटना की अरिहंत कॉर्पोरेशन और दिल्ली की लाइफलाइन सिक्योरिटी. इन तीनों कंपनियों के डायरेक्टर या पार्टनर आपस में जुड़े हुए हैं.

 

नियमों का उल्लंघन


अजय साह ने कहा कि जेम के नियमों के अनुसार, एक ही व्यक्ति दो अलग-अलग फर्म बनाकर टेंडर में हिस्सा नहीं ले सकता. यह स्पष्ट रूप से नियमों का उल्लंघन और एक अपराध है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच तभी संभव है. जब इसकी जांच सीबीआई या अदालत की निगरानी में कराई जाए.

 

सीबीआई जांच की मांग


गृह विभाग सीधे मुख्यमंत्री के अधीन आता है, इसलिए इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच तभी संभव है, जब इसकी जांच सीबीआई या अदालत की निगरानी में कराई जाए. उन्होंने कहा कि इससे ही इस घोटाले का पर्दाफाश हो सकता है और दोषियों को सजा मिल सकती है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp