Search

ट्रांसफर-पोस्टिंग का किंगपिन रेंजर प्रिंस ने तीन साल में 3.36 करोड़ की कमाई की

Team Lagatar

Ranchi: झारखंड वन विकास निगम का रेंजर प्रिंस सिर्फ ट्रांसफर-पोस्टिंग का ही दुकान नहीं चलाता है, वह वन विभाग में बड़े स्तर पर घोटाले को भी अंजाम देता है. रेंजर प्रिंस, सिमडेगा पश्चिमी, सिमडेगा पूर्वी और गुमला प्रक्षेत्र के प्रभार में भी है. 

 

रेंजर प्रिंस के बारे में की गई शिकायत में इस बात का उल्लेख है कि उसने वर्ष 2022, 2023 और 2024 में वहां बीड़ी पत्ता का अवैध कारोबार किया. प्रिंस ने इन तीन सालों में कुल 3.36 करोड़ रुपये की अवैध कमाई की. वर्ष 2022 में 36.98 लाख रुपये, वर्ष 2023 में 1.21 करोड़ और वर्ष 2024 में 1.77 करोड़ रुपये की अवैध कमाई की.

 

वाट्सएप चैट्स के स्क्रीन शॉट्स के मुताबिक रेंजर प्रिंस तीन मोबाइल फोन रखता है. तीनों का अंतिम तीन नंबर क्रमशः ...567, ...100 और ...353  है. बीड़ी पत्ता के अवैध कारोबार में रेंजर प्रिंस इन्हीं तीन नंबरों का इस्तेमाल करता है.

 

सूत्रों के मुताबिक तीन सालों तक रेंजर प्रिंस ने किसी दूसरे व्यक्ति के नाम से बीड़ी पत्ता जंगल की खरीद की और बिना बिक्री वाले जंगल से भी बीड़ी पत्ता का अवैध तोड़ाई कराया. फिर परिवहन परमिट का गलत इस्तेमाल करके अवैध बीड़ी पत्ता के बोरो को निबंधित दुकानों में रखवाया. इस तरह रेंजर प्रिंस ने अवैध बीड़ी पत्ता की तोड़ाई करवा कर अवैध कमाइ की.

जारी...

 

अब तक आपने पढ़ा...

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp