New Delhi : भाजपा के नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन ने आज सोमवार को दिल्ली में अपना पदभार ग्रहण किया. इससे पहले दिल्ली पहुंचने पर एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया.
एयरपोर्ट पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, वरिष्ठ नेता विनोद तावड़े मौजूद थे. यहां से उन्हें सीधे भाजपा मुख्यालय ले जाया गया. यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने नितिन नवीन का स्वागत भारत माता की जय... के नारे के साथ किया. जेपी नड्डा और अमित शाह भी उनका स्वागत करने वालों में शामिल थे.
मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, गिरिराज सिंह, रविशंकर प्रसाद समेत तमाम बड़े नेताओं ने नितिन नवीन को गुलदस्ता प्रदान किया.. इसके बाद जेपी नड्डा नितिन नबीन को पार्टी अध्यक्ष पद की कुर्सी तक ले गये और उन्हें विराजमान कराया. वहां सभी नेताओं ने उन्हें इस मौके पर बधाई दी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment