Search

पूर्व आईएएस अधिकारी राजकुमार गोयल ने सीआईसी पद की शपथ ली, पत्रकार आशुतोष चतुर्वेदी 8 सूचना आयुक्तों में शामिल

 New Delhi  :  पूर्व आईएएस  के अधिकारी राजकुमार गोयल ने आज सोमवार को मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) पद की शपथ ली, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय समिति ने गोयल के नाम की सिफारिश की थी.


 श्री गोयल अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम-केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर के 1990 बैच के रिटायर आईएएस अधिकारी हैं. राजकुमार गोयल  31 अगस्त को विधि एवं न्याय मंत्रालय के अधीन न्याय विभाग में सचिव के पद से रिटायर हुए हैं.


एक बात और पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली समिति ने पिछले बुधवार को आयोजित बैठक में केंद्रीय सूचना आयोग में आठ सूचना आयुक्तों के नामों पर भी मुहर लगाई थी. समिति में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शामिल थे. सूत्रों के अनुसार में राहुल गांधी  चयन के लिए अपनाये गये मानदंड को लेकर असहमति जताई थी.


अहम बात यह है कि मुख्य सूचना आयुक्त आयोग की अध्यक्षता करते है, साथ ही इसमें अधिकतम 10 सूचना आयुक्त शामिल किये जा सकते हैं. वर्तमान में आनंदी रामलिंगम और विनोद कुमार तिवारी सूचना आयुक्त के रूप में कार्यरत हैं.

 

आठ सूचना आयुक्तों का चयन


 
रेलवे बोर्ड की पूर्व प्रमुख जया वर्मा सिन्हा,भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी स्वागत दास, तत्कालीन सीएसएस अधिकारी संजीव कुमार जिंदल, पूर्व आईएएस अधिकारी सुरेंद्र सिंह मीणा, भारतीय वन सेवा के पूर्व अधिकारी खुशवंत सिंह सेठी सूचना आयुक्त चुने गये हैं.


इनके अलावा वरिष्ठ पत्रकार पीआर रमेश और आशुतोष चतुर्वेदी, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) की सदस्य (कानूनी) सुधा रानी रेलंगी भी समिति द्वारा सूचना आयुक्त होंगे. आठ सूचना आयुक्त नव नियुक्त मुख्य सूचना आयुक्त के समक्ष पद की शपथ लेंगे. 

 

  Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp