Search

अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में गुरुवार को भाजपा का रांची बंद

आजसू और जदयू ने किया समर्थन राज्य की विधि व्यवस्था ध्वस्त, अपराधी मस्त-बाबूलाल मरांडी Ranchi: प्रदेश भाजपा ने 27 मार्च को रांची बंद बुलाया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा रांची ग्रामीण जिला महामंत्री और पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने से स्तब्ध हूं. कहा कि अपराधी बेखौफ होकर जनप्रतिनिधियों पर हमला कर रहे हैं. प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है, जहां न जनप्रतिनिधि सुरक्षित हैं और न ही आम नागरिक. कहा कि पुलिस के अधिकारी जब ज़मीन का धंधा करेंगे और करवायेंगे, ज़मीन दलालों को संरक्षण देंगे तो ऐसी घटनाएं तो होंगी ही. कहा कि इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए. घटना की सूचना मिलते ही मरांडी एवं प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह रिम्स पहुंचे तथा शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की. गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि पूरा भाजपा परिवार स्व टाइगर के परिजनों के साथ खड़ा है. कहा कि यह पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है. पार्टी ने एक कर्मठ कार्यकर्ता को खोया है. कहा कि पिछले 5 वर्षों से लगातार भाजपा के कार्यकर्ता अपराधियों के निशाने पर हैं. हेमंत है तो अपराधियों को हिम्मत है जैसी बात चरितार्थ हो रही है.

अनिल टाइगर की हत्या पर भाजपा नेताओं ने  शोक प्रकट किया

प्रदेश भाजपा ने 27 मार्च को बढ़ते अपराध एवं ध्वस्त विधि व्यवस्था के खिलाफ रांची बंद बुलाया है. भाजपा ने आम नागरिक, व्यापारी वर्ग, राज्य के बुद्धिजीवी वर्ग, सभी से ध्वस्त विधि व्यवस्था के खिलाफ बंद को पूर्ण समर्थन देने का आह्वान किया है. वहीं अनिल टाइगर के असामयिक निधन पर प्रदेश भाजपा के नेताओं ने गहरा शोक प्रकट किया. शोक प्रकट करने वालों में कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय, प्रदेश महामंत्री एवं सांसद आदित्य साहू, डॉ प्रदीप वर्मा मनोज सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, विकास प्रीतम, भानु प्रताप शाही, नीलकंठ सिंह मुंडा, प्रदेश मंत्री सरोज सिंह आदि शामिल थे.

आजसू पार्टी ने रांची बंद बुलाया

पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर की की नृशंस हत्या के विरोध में आजसू पार्टी ने रांची बंद का आह्वान किया है. पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय महतो ने उक्त घोषणा करते हुए कहा कि अनिल टाइगर ने राजनीतिक जीवन की शुरुआत आजसू से की थी और आजसू के जिलाध्यक्ष रह चुके थे. अनिल टाइगर की हत्या की सूचना पर आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष–सह–पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो, मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, वरिष्ठ नेता प्रवीण प्रभाकर समेत पूर्व कुलपति डॉ यू सी मेहता, जिलाध्यक्ष संजय महतो, बनमाली मंडल, दीपक महतो, संजय मेहता, हरीश कुमार, वीरेंद्र तिवारी, एतवा उरांव, मोहसिन खान, पूर्व जिप सदस्य मीना देवी, फूल कुमारी देवी, डॉ मदन महतो, रूपलाल महतो, डॉ मुकुंद मेहता, दुबराज महतो समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रिम्स के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे.

राज्य में कानून–व्यवस्था ध्वस्त, अपराधियों का राज : सुदेश महतो

सुदेश महतो ने रिम्स के ट्रॉमा सेंटर पहुंचने के बाद घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है और राज्य अपराधियों–माफिया के हवाले है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार को आमजन के जान माल की कोई चिंता नहीं. जब जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं तो आम जनता का भगवान ही मालिक है. सुदेश महतो ने दिवंगत अनिल टाइगर की पत्नी, पुत्र एवं परिजनों को ढाढ़स बंधाया.

हत्या की सीबीआई जांच हो : प्रभाकर

आजसू के वरिष्ठ नेता प्रवीण प्रभाकर ने हत्या की निंदा करते हुए कहा कि अनिल टाइगर एक सक्रिय उभरते नेता थे और उनकी हत्या एक साजिश के तहत की गई है, जिसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। राज्य सरकार फेल साबित हुई है.

अपराधियों का मनोबल बढ़ा : देवशरण

आजसू के मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा है कि राज्य में अब कोई भी सुरक्षित नहीं है. अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि कांके थाना से थोड़ी दूर पर अपराधी एक राजनीतिक की हत्या हो जा रही है. इसे भी पढ़ें – इलाहाबाद">https://lagatar.in/supreme-court-stays-allahabad-high-courts-controversial-order-breaking-the-string-of-a-pyjama-touching-the-chest-is-not-rape/">इलाहाबाद

हाईकोर्ट के विवादित आदेश “पजामे का नाड़ा तोड़ना, सीने को पकड़ना दुष्कर्म नहीं” पर सुप्रीम कोर्ट की रोक
Follow us on WhatsApp