Search

देवघर से बीजेपी का संतालपरगना प्रवास कार्यक्रम शुरू, नेता और कार्यकर्ता शामिल

Deoghar: देवघर से बीजेपी का संतालपरगना प्रवास कार्यक्रम शुरू हो गया. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की. इस कार्यक्रम के तहत देवघर के नरेंद्र भवन में पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=kS9bztszRKU

पार्टी संगठन को मजबूत करना है उद्देश्य

पार्टी संगठन को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं में जोश भरने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश और स्थानीय स्तर के नेता और विधायक सहित संगठन से जुड़े सभी कार्यकर्ता शामिल हुए. सारठ विधायक और पूर्व मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी कार्यकर्ताओं के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश इस कार्यक्रम के जरिये की जाएगी. राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है. इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/pm-modi-may-visit-america-by-the-end-of-this-month-possible-date-23-24-september/">प्रधानमंत्री

मोदी इस माह के अंत में अमेरिका जा सकते हैं, संभावित तिथि 23-24 सितंबर  
कहा कि झारखंड सरकार की कथित विफलताओं को लोगों के सामने लाने का प्रयास किया जाएगा और कार्यकर्ताओं को भी इससे अवगत कराया जाएगा. पार्टी पोस्टर से मधुपुर के पूर्व विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री राज पलिवार का फोटो गायब रहने के सवाल पर भाजपा विधायक रणधीर सिंह कुछ क्षण के लिए निरुत्तर हो गए. बाद में उन्होंने कहा कि स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी पोस्टर बनाया जाता है. अगर किसी का नाम या फोटो पोस्टर में नहीं है तो वो खुद भी पोस्टर बना सकता है. इसे भी पढ़ें- अमित">https://lagatar.in/amit-shah-said-democracy-was-in-our-nature-democracy-did-not-come-in-the-country-after-1950/">अमित

शाह ने कहा, हमारे स्वभाव में थी डेमोक्रेसी , देश में लोकतंत्र 1950 के बाद नहीं आया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp