Search

भाजपा का हेमंत सरकार पर तीखा हमला, सोशल मीडिया पर गिनाईं नाकामियों की फेहरिस्त

Ranchi :  झारखंड भाजपा पूरी तरह हमलावर मूड में है. पार्टी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी सरकार को घेरने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मोर्चा खोल दिया है. पार्टी ने एक के बाद एक कई तीखे पोस्ट कर राज्य सरकार की स्वास्थ्य, शिक्षा, कानून-व्यवस्था, बुनियादी ढांचा और प्रशासनिक पारदर्शिता जैसी तमाम विफलताओं को उजागर किया है. साथ ही हेमंत सरकार पर जनता के साथ धोखा करने का आरोप लगाया है. 

 

राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई

BJP ने गोड्डा जिले की एक घटना को उद्धृत करते हुए आरोप लगाया कि तीन घंटे के इंतजार के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची, जिससे एक महिला को अपने नवजात शिशु को खोना पड़ा. पार्टी ने पूछा कि हेमंत जी, जिम्मेदारी तय होगी या और मांओं की गोद सूनी होनी बाकी है.

 

सरकार रिम्स-2 के सपने दिखाकर जनता को  कर रही  गुमराह

भाजपा का आरोप है कि राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गयी है. एक्स-रे मशीनें नहीं होने से मरीज तड़प रहे हैं और सरकार रिम्स-2 के सपने दिखाकर जनता को गुमराह कर रही है. हेमंत राज में स्वास्थ्य व्यवस्था का ऐसा हाल है कि हकीकत में इलाज नहीं, सिर्फ वादों का एक्स-रे चल रहा है. हेमंत सरकार की नाकामी और निकम्मी नीति अब जनता की जान से खिलवाड़ करती नजर आ रही है. 

 

बुनियादी ढांचे में भ्रष्टाचार की बू

भाजपा ने कांटाटोली और सिरमटोली फ्लाईओवर निर्माण की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाते हुए इसे भ्रष्टाचार की जीती-जागती मिसाल बताय. . पार्टी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि बड़े-बड़े दावों और चमकते पोस्टरों की पोल खुल गई है. सड़क की परतें उखड़ीं, कीलें निकलीं, दीवारें दरकीं, ये सिर्फ लापरवाही नहीं, ये कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार की बुनियाद हैं. 

 

खतियान के नाम पर हेमंत सरकार ने सिर्फ जनता को ठगा

खतियान आधारित स्थानीय नीति को लेकर भी भाजपा ने तीखा हमला बोला है. पार्टी ने कहा कि अगर सिस्टम से गये तो कभी खतियान नहीं निकाल पायेंगे. कर्मचारी को घूस दीजियेगा तो 4 दिन में खतियान निकल जायेगा. भाजपा ने आरोप लगाया कि खतियान के नाम पर हेमंत सरकार ने जनता को सिर्फ ठगा है. सिस्टम फेल है और भ्रष्टाचार चरम पर है. यही नहीं, अब खतियान भी घूसखोरी से मिलता है, ये लापरवाही है या मिलीभगत? आए दिन अबुआ राज में जनता लूट का शिकार होती रही है.

 

हेमंत सरकार में बच्चों का भविष्य कबाड़ में

भाजपा ने झारखंड की शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए हेमंत सरकार पर सीधा हमला बोला है. पार्टी का कहना है कि मौजूदा शासन में बच्चों की शिक्षा और भविष्य दोनों मज़ाक बनकर रह गए हैं. पार्टी ने आरोप लगाया कि एक ओर राज्य भर के सरकारी स्कूलों की हालत जर्जर है, वहीं दूसरी ओर बच्चों की मुफ्त किताबें खुलेआम रद्दी में बिक रही हैं. भाजपा ने सवाल उठाया कि क्या हेमंत सरकार अब बच्चों का भविष्य भी कबाड़ में तौलने की तैयारी में है.

 

आदिवासी हितों को लेकर सरकार को घेरा

भाजपा ने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार सिर्फ आदिवासी हितैषी दिखने का ढोंग कर रही है. हेमंत सोरेन की आदिवासी हित की बातें भाषणों तक सीमित हैं. असलियत में अबुआ राज सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेंकने का माध्यम बन गया है.  भाजपा के इन पोस्टों से साफ है कि पार्टी झारखंड में अब आक्रामक मोड में आ गई है. राज्य की कानून-व्यवस्था, स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी ढांचे से लेकर प्रशासनिक पारदर्शिता तक, हर मुद्दे पर सरकार को घेरने की रणनीति अपनाई जा रही है।

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp